Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Mandar Election : मांडर सीट पर चुनावी अखाड़े में बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Mandar Election : मांडर सीट पर चुनावी अखाड़े में बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने, चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक मांडर सीट पर 23 जून को वोटिंग होगी , जबकि 26 जून को मतगणना होगी।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

रांची, 9 जून। आय से अधिक संपत्ति मामले में बंधु तिर्की की विधायकी खत्म होने के बाद खाली हुई मांडर सीट पर चुनावी जंग का मैदान सज चुका है। जिसमें बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर और कांग्रेस की शिल्पी नेहा तिर्की के बीच सीधा मुकाबला होना है। दोनों ही दलों की तैयारियां जोरों-शोरों से जारी है। एक बार फिर मैदान में उतरे पूर्व विधायक देवकुमार धान और शिशिर लकड़ा जी-जान से जुटे हैं। साल 2019 विधानसभा चुनाव में जेवीएम के टिकट पर लड़कर बंधु तिर्की ने बीजेपी उम्मीदवार देवकुमार धान को हराया था।

पढ़ें :- राजस्थान के बाद पश्चिम बंगाल में सीएम भजनलाल शर्मा का जादु, रोड शो में उत्साहित दिखी जनसभा

मतदान केंद्रो पर महिला कर्मी की होगी तैनाती

शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां भी लास्ट स्टेज पर है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मांडर विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव के दौरान क्रिटिकल और वलनरेबल मतदान केंद्रों पर CCTV लगाने और जिन मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहां कम से कम एक महिला मतदान कर्मी की नियुक्ति मतदान के दिन करने का निर्देश दिया है। एक CCTV मतदान केंद्र के भीतर और दूसरा CCTV मतदान केंद्र के बाहर लगा होगा। उन्होंने कहा कि महिला मतदान कर्मियों की नियुक्ति से महिला मतदाताओं को मतदान में करने में आसानी होगी और इससे अधिक संख्या में महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निष्पक्ष चुनाव को प्रभावित करने की किसी तरह की कोशिश को समय रहते काबू में करने का निर्देश दिया। इसके लिए वाहन चेंकिंग पर बल दिया।

51.11% युवा वोटर करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

मांडर विस चुनाव में 354877 वोटर अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 181409 वोटरों की उम्र 18 से लेकर 39 साल तक है। इस बार विस में 51.11 प्रतिशत युवा वोटर प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे। युवाओं के बाद सबसे अधिक वोटरों की संख्या 40-49 साल एज ग्रुप के लोगों की है। इस एज ग्रुप के 64768 वोटर हैं यानी कुल वोटरों का 18.25 प्रतिशत इनकी संख्या है। तीसरे नंबर पर 50 से 59 साल के उम्र के वोटर हैं। इस ग्रुप के वोटरों की संख्या 50061 है, जो कुल वोटरों का 14.10 प्रतिशत है।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया

मांडर उपचुनाव में कुल 354877 वोटर डालेंगे वोट

मांडर विधानसभा उपचुनाव में कुल 354877 वोटर वोट करेंगे। इनमें 179293 पुरुष, 175575 महिलाएं और 9 ट्रांसजेंडर वोटर हैं। इन वोटरों को कुल 8 एज ग्रुप में बांटा गया है। 18-19 साल, 20-29 साल, 30-39 साल, 40-49 साल, 50-59 साल, 60-69 साल, 70-79 साल और 80 साल से अधिक उम्र वालों को अलग-अलग कैटगेरी में रखा गया है।

4537 वोटर पहली बार करेंगे वोट

विधायक चुनने के लिए पहली बार मांडर विधानसभा क्षेत्र के कुल 4537 वोटर वोट करेंगे। इन वोटरों की उम्र 18-19 साल के बीच है। पहली बार वोट करने वाले में 2334 लड़के और 2203 लड़कियां होंगी। ये मांडर विस के कुल 354877 वोटरों में 1.27 प्रतिशत है। वहीं इस बार मांडर विस चुनाव में नए वोटरों की तुलना में करीब दोगुनी संख्या में 80 साल से अधिक उम्र के वोटर वोट करेंगे। बुजुर्ग वोटरों की संख 8434 है जो 2.37 प्रतिशत हैं।

जीत-हार में आधी आबादी की होगी भूमिका

पढ़ें :- पायलट के गढ़ में आज पीएम की सभा,राजस्थान के रण में आज उतरेंगे पीएम मोदी

मांडर विस चुनाव में प्रतिनिधि चुनने में आधी आबादी की संख्या भी करीब 50 प्रतिशत है। इस विस क्षेत्र के कुल 354877 वोटरों में 175575 यानि 49.47 प्रतिशत वोटर महिलाएं हैं। वहीं, वोटरों के कुल आठ कैटगेरी में से उसे कैटगेरी ऐसी है, जिसमें पुरूष से अधिक महिलाएं वोटर हैं। 50-59 साल एज ग्रुप के 24917 पुरूष तो 25144 महिला वोटर हैं। उसी प्रकार 80 से अधिक उम्र के एज ग्रुप में 4132 पुरुष तो 4302 महिला वोटर हैं। बतादें कि चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक मांडर सीट पर 23 जून को वोटिंग होगी , जबकि 26 जून को मतगणना होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com