Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Skin Care:ग्लोविंग स्किन पाने के लिए इन चीज का करें इस्तेमाल,महंगे प्रोडक्ट्स को करे बाय बाय

Skin Care:ग्लोविंग स्किन पाने के लिए इन चीज का करें इस्तेमाल,महंगे प्रोडक्ट्स को करे बाय बाय

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Skin Care:हर कोई चाहता है की उनका चेहरा सुंदर और चमकदार दिखे इसके लिए जरूरी नहीं है की मार्केट के महंगे महंगे प्रोडक्ट्स को ही यूज किया जाए, कुछ ऐसे भी घरेलू टिप्स हैं जिनकी मदद से आप भी ग्लोईंग स्किन पा सकते है,चेहरे की सुंदरता के लिए लोग क्या से क्या करते है,कुछ घरेलू चीजों जैसे दही, हल्दी, बेकिंग सोडा का उपयोग करके हम आसानी से चेहरे को सुंदर बना सकते है

पढ़ें :- क्या डायबिटीज में बाल ज्यादा झड़ते हैं,  यहां जानिए इसके कारण और इससे बचने के उपाय

अक्सर लोग अपने स्किन को ग्लोइंग और क्लीन करने के लिए पार्लर जाते हैं,सुंदर दिखना सबका सपना होता है,घर में कुछ नुस्खों की मदद से त्वचा को साफ-सुथरा और चमकदार बनाया जा सकता है,चेहरे को क्लीन करने के लिए दही क्लींजर का काम करती है,दही मे विटामिन c पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है,जब दही खट्टी हो जाती है तो अच्छे से स्किन को एक्सफोलिएट करती है

क्लींजर के साथ ही घर की चीजों से स्क्रब भी किया जाता है,एक चम्मच ओट्स मे दही मिला कर हल्के हाथो से चेहरे पे लगाए 5 मिनट बाद साफ पानी से धो ले,बेकिंग सोडा का भी यूज करने से चेहरे पर काफी चमक आ जाता है,सबसे पहले एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा (Baking Soda) और 2 बड़े चम्मच संतरे का छिलका लें. अब इन दोनों को मिक्सर ग्राइंडर में डालकर पेस्ट तैयार कर लें और फिर इसे फेस मास्क की तरह अप्लाई करें और फिर 15 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें. अब पानी के छींटे चेहरे पर डालकर हल्के हाथों से मालिश करें. आखिर में चेहरे को पानी से धो लें और तौलिए से साफ कर लें.

Advertisement