1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अब मोबाइल से ही बुक करिए जनरल टिकट, स्टेशनों पर लंबी लाइनों से मिली मुक्ति

अब मोबाइल से ही बुक करिए जनरल टिकट, स्टेशनों पर लंबी लाइनों से मिली मुक्ति

यात्रियों को अब जनरल टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। वह मोबाइल से ही ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुक कर सकते हैं।

By Rajni 

Updated Date

प्रयागराज। यात्रियों को अब जनरल टिकट के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। वह मोबाइल से ही ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुक कर सकते हैं। प्रयागराज मंडल के 116 रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस (ऑन मोबाइल ऐप) की सुविधा उपलब्ध हो गई है।

पढ़ें :- PM मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर का किया उद्घाटन, दिल्ली को 12200 करोड़ की दी सौगात, लोगों का सफर हुआ और आसान

प्रारम्भिक स्टेशन से 30 मीटर तथा अधिकतम 20 किमी के दायरे में टिकट बुक किये जा सकते हैं। कई लोग इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से रेल टिकट की बिक्री बढ़ी है। प्रयागराज रेल मंडल में वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रारंभ के दो महीनों में 290255 यात्रियों ने यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए हैं।

इस ऐप के माध्यम से बढ़ी रेलवे की आय

इस ऐप के माध्यम से पिछले दो माह (अप्रैल और मई) में प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 42764 यात्रियों ने टिकट बुक किए। जिससे रेल प्रशासन को 10 लाख से अधिक का आय बढ़ा। इस तरह मंडल के कानपुर रेलवे स्टेशन पर 80445 यात्रियों ने टिकट बुक किए। जिससे रेल प्रशासन को लगभग 20 लाख रुपये से अधिक की आय प्राप्त हुयी।

इसी तरह अलीगढ़ एवं इटावा रेलवे स्टेशन पर क्रमश: 36950 और 9560 रेल  यात्रियों ने इस ऐप के माध्यम से टिकट बुक किया। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप शुरू करने का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना है।

पढ़ें :- UP में बदले इतने स्टेशनों के नामः अब महाराजा बिजली पासी के नाम से जाना जाएगा निहालगढ़ स्टेशन, समोसे के लिए मशहूर है निहालगढ़

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इस ऐप के जरिए यह सुनिश्चित करना है कि यात्री लाइन की परेशानी का सामना किए बिना टिकट खरीद सकें।

जानिए इस ऐप से कैसे बुक करें टिकट

1- गूगल प्ले स्टोर, विंडो स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर यूटीएस नाम से ऐप उपलब्ध है।

2- उपरोक्त किसी भी स्टोर से ऐप डाउनलोड करें।

3- ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए साइन अप करें।

पढ़ें :- UP NEWSः पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह, मची भगदड़ में 20 यात्री घायल, जांच में गलत निकली बात

टिकिट बुक करने हेतु लागिन करें ।

4- लागिन आईडी मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें।

5- मैसेज के द्वारा प्राप्त चार अंकों के पासवर्ड का उपयोग करें।

6- टिकिट बुक करने के लिए आर-वालेट का उपयोग करें।

7- आर-वालेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई द्वारा न्यून्तम रुपये 100  तथा अधिकतम रुपये 9500 तक 100 रुपए के गुणांक में रिचार्ज करें। आपका मोबाइल ही आपका टिकट है। मोबाइल आफ लाइन मोड में होने पर भी टिकिट दर्शाया जा सकता है। त्वरित टिकिट बुक करें। लंबी कतार से बचें एवं समय की बचत करें।

पढ़ें :- सावन माह पर NE RAILWAY की पहलः 20 अगस्त तक चलेगी गोरखपुर से देवघर विशेष ट्रेन
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com