Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Numerology:मूलांक 5 वालों का स्वास्थ और स्वभाव,इनका स्वामी ग्रह बुध होता है

Numerology:मूलांक 5 वालों का स्वास्थ और स्वभाव,इनका स्वामी ग्रह बुध होता है

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Mulank 5 personality:अगर आपका भी जन्म महीने के 5, 14 या 23 को हुआ है तो आपका भी मूलांक 5 है,मूलांक 5(Mulank 5)वाले लोग का व्यवहार बहुत अच्छे मित्र के समान होता हैं जिससे ये लोग मित्रता निभाने में आगे रहते हैं,इन लोगो के स्वामी ग्रह बुध है और वार्षिक अंक 6 यानी शुक्र ग्रह के साथ बुध ग्रह का पारस्परिक मित्रता का योग रहता है इसलिए इनलोगों को भगवान गणेश जी की विशेष कृपा मिलती है

पढ़ें :- चंद्रग्रहणः शनिवार शाम 04 बजे के बाद से शुरू होगा सूतक काल, इस राशि के लोगों को होगी परेशानी

मूलांक 5(Mulank 5)वाले लोग अपने कैरियर को लेकर काफी चिंतित रहते है, इनके अंदर कुशल नेतृत्व के भी गुण होते है जिससे इनको कोई भी फैसला लेने मे दिक्कत नही होता,इनका स्वामी ग्रह बुध है इसलिए इनलोगों को बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए कुछ उपाय भी करने चाहिए,जिससे कैरियर मे सफलता मिलती रही

मूलांक 5(Mulank 5)वाले लोगो को नियमित रूप से योगा करना चाहिए जिससे शरीर स्वस्थ रहे,इन लोगो को सर्दी जुकाम जैसी हल्की-फुल्की दिक्कत लगी रहती है,इन लोगो को आलस बिल्कुल भी नही करना चाहिए और कोई भी पेपर या चेक बिना पढ़े साइन नहीं करना चाहिए

मूलांक 5(Mulank 5)वाले लोगो को अधिक कार्य की वज़ह से मानसिक तनाव रहेगा और गलत खान-पान से गले और पेट में इंफेक्शन हो सकता हैं,इसलिए इन सब चीजो से बचे और कम मिर्च मसाला वाला भोजन करे

पढ़ें :- क्या डायबिटीज में बाल ज्यादा झड़ते हैं,  यहां जानिए इसके कारण और इससे बचने के उपाय
Advertisement