Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट के 4461 मामलों की पुष्टि, 152.89 करोड़ लोगों ने लगवाए टीके

कोरोना के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट के 4461 मामलों की पुष्टि, 152.89 करोड़ लोगों ने लगवाए टीके

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली : देश में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन की रफ्तार तेज हो गयी है। देश में ओमिक्रोन के अबतक चार हजार 461 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से एक हजार, 711 मरीज ठीक हो चुके हैं।

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन वेरिएंट सबसे अधिक 

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश के 28 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। यहां ओमिक्रोन के 1247 मामले आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर अब राजस्थान पहुंच गया है। यहां 645 ओमिक्रोन के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां अबतक 546 मामले आ चुके हैं। चौथे नंबर पर अब कर्नाटक है, जहां 479 मामले सामने आए हैं। पांचवें नंबर पर केरल है जहां 350 मामले सामने आ चुके हैं।

कोरोना से जंग, टीकाकरण के संग 

जहां एक तरफ कोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है वहीं कोरोना के खिलाफ जंग भी भरपूर जोश से जारी है। टीकाकरण अभियान के तहत देश में 24 घंटों में करीब 90 लाख टीके लगाए गए। इसी के साथ देश में अबतक 152.89 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मंगलवार सुबह तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को 156.71 करोड़ टीके की खुराक नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा चुकी है। राज्यों के पास अभी भी टीके की 17.11 करोड़ खुराक मौजूद है।

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया
Advertisement