Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan Blast: पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में हुआ जोरदार धमाका, 90 से अधिक घायल

Pakistan Blast: पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में हुआ जोरदार धमाका, 90 से अधिक घायल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Explosion in Pakistan: पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पाकिस्तान के पेशावर शहर में सोमवार को एक मस्जिद में हुए विस्फोट में 90 से अधिक लोग घायल हो गए. पेशावर पुलिस लाइंस इलाके में धमाके की आवाज सुनी गई है. पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके में सोमवार (30 जनवरी) दोपहर को एक मस्जिद में विस्फोट होने हुई. जानकारी के मुताबिक इस धमाके से भारी नुकसान की खबर है. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि कई लोगों के घायल होने के साथ कुछ के मरने की भी आशंका है. बताया जा रहा है कि धमाके से मस्जिद की छत गिर गई है. हमलावर ने नमाज़ के दौरान खुद को उड़ा लिया.

पढ़ें :- पाकिस्तानी वायुसेना के एयरबेस पर हमला, पाक सैनिकों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, एक फ्यूल टैंकर और तीन एयरक्राफ्ट तबाह
पढ़ें :- पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार, सेना पर मारपीट का आरोप  

सूत्रों के मुताबिक इस विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. धमाके के बाद इलाके में आपात स्थिति लागू कर दी गई है. फिलहाल पाकिस्तान आर्मी ने इलाके की घेराबंदी की है. बताया जा रहा है कि जहां पर धमाका हुआ है, उसके करीब ही आर्मी यूनिट का दफ्तर भी है.

पेशावर में मस्जिद के बाद जोरदार धमाका

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पेशावर में मस्जिद में धमाके की आवाज 2 किमी दूर तक सुनी गई. पुलिस लाइंस में मौजूद लोगों ने बताया कि विस्फोट के बाद धूल और धुएं का गुबार देखा गया. इससे पहले पिछले साल दिसंबर के महीने में भी पाकिस्तान में बड़ा हमला हुआ था. देश की राजधानी इस्लामाबाद में फिदायीन हमले में पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी. इसके अलावा कई लोग जख्मी हुए थे.

Advertisement