पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मियांवाली एयरबेस पर शनिवार (3 नवंबर) सुबह आतंकी हमला हुआ। हथियारों से लैस 6 आत्मघाती हमलावर एयरफोर्स के ट्रेनिंग बेस में घुस गए। इस दौरान पाकिस्तानी एयरफोर्स (PAF) ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि बचे तीन को घेर लिया गया है।
Updated Date
Written By Sanjay Kumar Srivastava
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मियांवाली एयरबेस पर शनिवार (3 नवंबर) सुबह आतंकी हमला हुआ। हथियारों से लैस 6 आत्मघाती हमलावर एयरफोर्स के ट्रेनिंग बेस में घुस गए। इस दौरान पाकिस्तानी एयरफोर्स (PAF) ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि बचे तीन को घेर लिया गया है।
हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद नाम के संगठन ने ली
मुठभेड़ के दौरान एक फ्यूल टैंकर और तीन एयरक्राफ्ट तबाह हो गए। हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद नाम के संगठन ने ली है। पाक सेना की तरफ से कहा गया है कि 4 नवंबर को अलसुबह वायु सेना के मियांवाली ट्रेनिंग एयर बेस पर एक आतंकवादी हमले की कोशिश की गई। जिसमें सैनिकों ने इस हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया।
बेस में घुसने की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सेना ने मार गिराया, जबकि तीन आतंकियों को घेर लिया गया है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। सेना के मुताबिक हमले में जमीन पर खड़े तीन लड़ाकू विमान और एक ईंधन बाउजर को क्षति पहुंची है। टीजेपी के प्रवक्ता मुल्ला मुहम्मद कासिम ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि कई आत्मघाती हमलावर इसमें शामिल हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले बीते शुक्रवार को सुरक्षा बलों को लेकर जा रहे दो वाहनों पर आतंकी हमला किया गया था, जिसमें 14 सैनिक मारे गए थे। ये काफिला ग्वादर जिले के पसनी से ओरमारा की तरफ जा रहा था।