Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. पीएम मोदी आज हिमाचल को सौंपेंगे 3650 करोड़ की परियोजनाएं, कुल्लू दशहरा में भी करेंगे शिरकत

पीएम मोदी आज हिमाचल को सौंपेंगे 3650 करोड़ की परियोजनाएं, कुल्लू दशहरा में भी करेंगे शिरकत

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को बिलासपुर में 3,650 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन भी करेंगे.कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री अपने संबोधन के जरिए कार्यकर्ताओं में भी नई ऊर्जा का संचार करेंगे.पीएम मोदी ने पांच साल पहले बिलासपुर एम्स का शिलान्यास किया था, जिसका निर्माण करीब 1470 करोड़ की लागत से किया गया है.बिलासपुर में अपने कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव में शिरकत कर दिव्य रथ यात्रा और देवताओं की भव्य सभा के साक्षी बनेंगे. मोदी अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव में शामिल होने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे.दशहरा महोत्सव 5 से 11 अक्तूबर तक चलेगा.

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

पीएम ने ट्वीट कर दी दौरे की जानकारी
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अपनी गर्मजोशी और महान संस्कृति के लिए जाने जाने वाले हिमाचल प्रदेश में आकर हमेशा खुशी होती है. मैं कल, 5 अक्टूबर को राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा. इसमें शाम को कुल्लू दशहरा समारोह भी शामिल है.

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर: सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया
Advertisement