1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, तीन गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ः नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, तीन गिरफ्तार

सूरजपुर में नशे के विरुद्ध लगातार पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। जिससे आए दिन नशे के सौदागरों के हौसले पस्त हो रहे हैं। बता दें कि इन दिनों सूरजपुर पुलिस नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चला रही है। इस दौरान हाल ही में पुलिस को दो बड़ी सफलता भी हाथ लगी है।

By Rakesh 

Updated Date

सूरजपुर। सूरजपुर में नशे के विरुद्ध लगातार पुलिस एक्शन मोड में नजर आ रही है। जिससे आए दिन नशे के सौदागरों के हौसले पस्त हो रहे हैं। बता दें कि इन दिनों सूरजपुर पुलिस नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चला रही है। इस दौरान हाल ही में पुलिस को दो बड़ी सफलता भी हाथ लगी है।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हनी ट्रैपिंग मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, 41 लाख उगाही

जहां पुलिस ने एक कार्रवाई में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है तो वहीं दूसरी कार्रवाई में हजारों नग नशीली टैबलेट को जब्त किया है। दरअसल रामानुजनगर पुलिस को मुखबिर से ग्राम मंहगई में पिकअप वाहन पर अवैध शराब होने की सूचना मिली थी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप में 720 लीटर अवैध शराब पुलिस ने बरामद किया है। जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 4,28,980 रुपए है।

वहीं दूसरी कार्रवाई में नशे के सौदागर बड़ी मात्रा में बिहार से नशीली टैबलेट लेकर रामानुजनगर की ओर जा रहे थे। जिनको घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 31 सौ नग नशीली टैबलेट बरामद किया है। दोनों मामलों में पुलिस ने नाबालिग बालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- पंजाबः हेरोइन के साथ ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, दो साथी फरार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com