Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखा कर वंदेभारत को किया रवाना, देहरादून से दिल्ली के बीच केवल पांच स्टेशनों पर ठहराव

प्रधानमंत्री मोदी ने हरी झंडी दिखा कर वंदेभारत को किया रवाना, देहरादून से दिल्ली के बीच केवल पांच स्टेशनों पर ठहराव

By Rajni 

Updated Date

देहरादूनदेहरादून से दिल्ली तक का सफर करने के लिए अब देहरादून से पहली वंदेभारत एक्सप्रेस का गुरुवार को शुभारंभ हो गया है। वंदेभारत का उद्घाटन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखा कर किया।

पढ़ें :- उत्तराखंडः राष्ट्रपति मुर्मू 23 अप्रैल को दीक्षांत समारोह में बांटेंगीं उपाधि

वहीं सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने देहरादून स्थित रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। आपको बता दें वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली और देहरादून के बीच संचालित की जाएगी वहीं 110 km  रफ्तार से मात्र 4.30 घंटे में यह ट्रेन दिल्ली से देहरादून के बीच का सफर तय कर सकेगी जिससे यात्री अपने गंतव्य स्थान तक किसी और रेल के मुकाबले ज्यादा जल्दी और बेहतर सेवाओं के साथ सहूलियत से पहुंच सकेंगे।

ट्रेन देखने बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे

उधर, ट्रेन को देखने और सेल्फी लेने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे। देहरादून-आनंद विहार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 5 स्टेशनों पर रुकेगी। इसमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ सिटी स्टेशन शामिल हैं। इससे लोगों के दिल्ली से हरिद्वार, मसूरी और ऋषिकेश जाने-आने में परेशानी नहीं होगी।

पढ़ें :- हरियाणाः दीपेंद्र हुड्डा के स्वागत को हांसी से रोहतक तक हर स्टेशन पर उमड़ी भारी भीड़, लोगों ने बांटे लड्डू
Advertisement