Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Punjab : तरनतारन में दो संदिग्ध गिरफ्तार, साढ़े 3 किलो RDX बरामद

Punjab : तरनतारन में दो संदिग्ध गिरफ्तार, साढ़े 3 किलो RDX बरामद

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

चंडीगढ़, 08 मई। पंजाब पुलिस ने आतंकियों की बड़ी साजिश को बेनकाब करते हुए सीमावर्ती जिला तरनतारन से करीब साढ़े 3 किलो RDX बरामद की है। RDX को एक पुरानी इमारत में छिपाकर रखा गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर दो युवकों को भी हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

पढ़ें :- पंजाबः पंजाबी गीतकार बंटी बैंस को जान से मारने की धमकी

पुरानी इमारत में छिपाकर रखी गई साढ़े 3 किलो RDX बरामद

SSP रंजीत सिंह ढिल्लो ने कहा कि तरनतारन में पाकिस्तान की ओर से बड़ा नेटवर्क बनाए जाने की खुफिया सूचना के बाद 3 दिन से जांच एजेंसियों के अधिकारी इस मिशन पर काम कर रहे थे। आज बड़ी कामयाबी हाथ लगने के बाद पकडे़ गए युवकों से पूछताछ की जा रही है। इनकी निशानदेही पर एक पुरानी इमारत में छिपाकर रखी गई साढ़े 3 किलो RDX बरामद की गई है।

SSP ने कहा कि पंजाब पुलिस किसी भी अपराधी को नहीं बख्शेगी और आम शहरी को परेशान नहीं किया जाएगा। पुलिस की तरफ से उक्त मामले की जांच करके पता लगाया जा रहा है कि इस पूरी वारदात को अंजाम देने वाला शख्स कौन है। SSP ने बताया कि कुछ समय बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।

पढ़ें :- पंजाबः पटियाला की हीराबाग फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों का सामान राख
Advertisement