प्रोफेसर बीबी लाल का 101 साल की उम्र मे हुआ निधन, प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने प्रो. बीबी लाल के निधन पे जताया दुख
Updated Date
बाबरी मस्जिद के नीचे मंदिर की खोज करने वाले बीबी लाल का शनिवार को 101 साल की उम्र में निधन हो गया है,प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने प्रो. बीबी लाल के निधन पे दुख जताया है ,प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा की प्रो. BB Lal एक बेहतरीन शख्शियत थे ,उनका योगदान अतुलनीय था, प्रो. BB Lal को भारत का सबसे वरिष्ठ आर्कियोलाजिस्ट माना जाता था
भाजपा सरकार के मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी प्रो. BB Lal के निधन पर दुख व्यक्त किया है । बीबी लाल 4 दशको से हमारे पुरातात्विक उत्खनन और प्रयासों में महत्वपूर्ण योगदान दिये है,इन्होने बाबरी मस्जिद के नीचे राम मंदिर है ये खोज कर के दुनिया को एक तौफा दिये थे , रामजन्मभूमि स्थल पर खुदाई का नेतृत्व भी प्रो. BB Lal ने ही किया था
एक प्राचीन मंदिर के अवशेषों में बबडी संरचना का पता लगाने में बीबी लाल का बड़ा योगदान था, जो राम मंदिर के समर्थन में एक प्रमुख तर्क था। बाद में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मंदिर के पक्ष में ही फैसला सुनाया। उनके कार्यों को देखते हुए 9 नवंबर 2021 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रोफेसर बीबी लाल को भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया। वर्ष 2000 में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के पूर्व महानिदेशक रहे बीबी लाल को सबसे ज्यादा चर्चा अयोध्या की बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे की नींव में मंदिर मौजूद होने की खोज के लिए मिली थी