Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Skin Care Tips:ऑयली स्किन कि समस्या को दूर करने के लिए चेहरे पे लगाएं नारियल पानी, स्किन होगी ऑयल फ्री

Skin Care Tips:ऑयली स्किन कि समस्या को दूर करने के लिए चेहरे पे लगाएं नारियल पानी, स्किन होगी ऑयल फ्री

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Skin Care Tips:नारियल पानी गर्मियों मे हाईड्रटेड (hydrated) रखने का काम करता है,नारियल पानी पीने के साथ-साथ स्किन से जुड़ी समस्या को भी दूर करने का काम करता है,ऑयली स्किन वाले लोगो को एक्ने और पिंपल्स कि परेशानी काफी ज्यादा होती है,नारियल पानी मे एक्ने और पिंपल्स को दूर करने कि क्षमता होती है,इसमे मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण स्किन से मुहांसों को दूर कर सकता है

पढ़ें :- क्या डायबिटीज में बाल ज्यादा झड़ते हैं,  यहां जानिए इसके कारण और इससे बचने के उपाय

नारियल पानी पीने के साथ-साथ स्किन से जुड़ी कई समस्या को दूर करता है,स्किन से मुहांसों को दूर करने के साथ ही दाग-धब्बे को भी कम करता है नारियल पानी से ऑयली स्किन(oily skin)से निजात पाया जा सकता है,नारियल पानी को फेश मास्क के रूप में यूज करने से फायदा मिलता है, इससे चेहरे को हाइड्रेशन भी मिलता है, जिससे फेस पर नेचुरल ग्लो(natural glow) मिलता है,इसका मास्क आप आसानी से बना सकते है उसके लिए आप 2 चम्मच नारियल पानी लें उसमें आधा चम्मच शहद और हल्दी पाउडर डालें और अच्छे से मिलाकर अपने फेस पर लगाएं, लगाने के करीब दस मिनट के बाद धो लें, इसके इस्तेमाल से चेहरे पर ग्लो आता है

नारीयल का पानी आप क्लींजर और टोनर के रूप में भी कर सकते है क्लींजर(cleanser) के रूप में आप अपना मेक्प(makeup) हटाने में कर सकते है साथ ही टोनर(toner)के तोर पर आप अपने स्किन को इससे साफ कर सकते है ये नेचुरल टोनर कोई साइड ईफेक्ट(side effect) नहीं करेगा और आपकी त्वचा ग्लो करेगी

Advertisement