Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इस सीट पर अपना दल और सपा के उम्मीदवार आये आमने – सामने, क्या खुल जायेगी गठबंधन की गाँठ

इस सीट पर अपना दल और सपा के उम्मीदवार आये आमने – सामने, क्या खुल जायेगी गठबंधन की गाँठ

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान का दौर चल रहा है। चुनावी संग्राम में गठबंधन की प्रक्रिया ज़ोरों से हुई थी लेकिन कुछ जगह पर अब उसी गठबंधन की गांठ ढीली होती दिखाई दे रही है। मीरजापुर जिले की मड़िहान विधानसभा में समाजवादी पार्टी और अपना दल (कमेरावादी) का गठबंधन लगभग टूटता नजर आ रहा है। इस सीट पर दोनों ही दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में आ गए हैं। अब दोनों प्रत्याशी अलग-अलग चुनाव चिन्ह पर चुनावी मैदान में होंगे।

पढ़ें :- Earthquake: शामली में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, पढ़ें

जिले की मड़िहान विधानसभा सीट से प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल समेत कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद नरेंद्र कुशवाहा व आम आदमी पार्टी से राजन सिंह भी चुनावी मैदान में शिरकत कर रहे हैं। सपा और अद (क) गठबंधन से टिकट का दावा कर रहे अवधेश सिंह पटेल अब अद (क) के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ेंगे तो रविंद्र बहादुर सिंह भी अब सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे। हालांकि इसके पहले किसी एक प्रत्याशी द्वारा सोमवार को पर्चा वापस किए जाने की बात कही जा रही थी कि गठबंधन के मद्देनजर एक ही प्रत्याशी चुनाव मैदान में होगा।

Advertisement