Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Multibagger Stock : एक साल में बनाया मालामाल, 2 रुपये का शेयर का भाव हुआ 150 के पार

Multibagger Stock : एक साल में बनाया मालामाल, 2 रुपये का शेयर का भाव हुआ 150 के पार

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, विकास आर्य। शेयर मार्केट में पैसा बनाना बेहद आसान है, लेकिन इसके लिए आपको विशेष ट्रेनिंग की जरूरत पड़ती है। आपको ये समझना होता है कि कौन सा स्टॉक अभी सस्ता है और आने वाले दिनों में वो आपको बड़ा रिटर्न दे सकता है। जानकारों के अनुसार बीते दिनों एक ऐसे ही पेनी स्टॉक (फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स) ने लोगों को बंपर रिटर्न देकर खुश कर दिया है। कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में निवेशकों को करीब 7600 फीसदी का रिटर्न दिया है।

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा
आप यदि 1 लाख लगाते तो आज वह बन जाते 77 लाख से अधिक
आंकड़ों पर नजर डाले तो हम पाते हैं कि 2021 में एक जनवरी को फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक का एक शेयर 1.95 रुपये पर था। जबकि साल 2022 में 19 जनवरी को यही शेयर बीएसई में 151.95 के लेवल पर बंद हुआ। इस अवधि का हिसाब लगाए तो हमने पाया कि शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 7,692 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है। इसके अनुसार यदि किसी व्यक्ति ने एक साल पहले इस कंपनी के शेयर 1 लाख में लिए होते तो आज उसके शेयर की करीब 77.92 लाख रुपये होती।
52 हफ्तों में शेयर 216.30 के हाई पर पहुंचा 
आपको बता दें कि इस कंपनी का शेयर 2019 के 28 मार्च को 35 का था। जबकि हाल ही में शेयर करीब 151.95 पर बंद हुआ है। यदि किसी व्यक्ति ने 2019 के 28 मार्च में 1 लाख के शेयर लिए होते तो आज उस व्यक्ति के पास करीब 4.3 करोड़ रुपये के शेयर होते। आपको बता दें कि फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक ने 52 हफ्तों का 216.30 का हाई बनाया है। हर हफ्तों में शेयर सबसे कम 2.37 रुपये पर था। फिलहाल आपको बता दें कि इस कंपनी का मार्केट कैप करीब 110 करोड़ रुपयों का है।
Advertisement