Sonali phogat: भाजपा नेता Sonali phogat को गोवा के जिस क्लब मे ड्रग्स दिया गया था उस क्लब ( Curlies Club) को गिराने पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है
Updated Date
Sonali phogat Death Case: भाजपा नेता Sonali phogat की 23 अगस्त को गोवा के Curlies Club मे ड्रग्स देने की वजह से मृत घोषित कर दिया गया था, उस Curlies Club को सरकार द्वारा शुक्रवार की सुबह कोस्टल रेगुलेशन जोन के नियमों का उल्लंघन करने पर उसको गिराने का कार्य शुरू कर दिया गया था, इस क्लब को गिराने का आदेश 2016 में ही गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (GCZMA) ने दिया था।
वही सुप्रीम कोर्ट ने अब तत्काल सुनवाई के बाद गोवा के Curlies Club को गिराने पर रोक लगा दी, साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उस क्लब में कोई व्यावसायिक गतिविधियां नहीं होंगी, Curlies Clubके मालिक एडविन नून्स को सोनाली की मौत के मामले में गिरफ्तार भी किया गया था
एक अधिकारी ने कहा कि गोवा सरकार ने शुक्रवार सुबह उत्तरी गोवा के अंजुना में कोस्टल रेगुलेशन जोन के नियमों का उल्लंघन करने पर क्लब को गिराना शुरू किया था। इसे गिराने का आदेश 2016 में ही गोवा कोस्टल जोन मैनेजमेंट अथॉरिटी (GCZMA) ने दिया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे गिराने पर रोक लगा दी है