Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Maharashtra:अंधेरी से जोगेश्वरी स्टेशन के बीच कुछ ट्रेनों के फसने से मुंबई लोकल ट्रेन सेवा फिर से हुई प्रभावित

Maharashtra:अंधेरी से जोगेश्वरी स्टेशन के बीच कुछ ट्रेनों के फसने से मुंबई लोकल ट्रेन सेवा फिर से हुई प्रभावित

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Mumbai News:मुंबई में एक बार फिर से पश्चिम रेलवे की लोकल ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है,लाइफ लाइन माने जाने वाली मुंबई में लोकल ट्रेन अंधेरी और जोगेश्वरी के बीच सिंगल फेल होने की वजह से प्रभावित हुई है,इस वजह से कुछ ट्रेनें भी रास्ते में फंस गई है,इस दिक्कत की वजह से कामकाजी लोग काफी ज्यादा प्रभावित हो रहे है,मिली जानकारी के अनुसार सिग्नल को रिस्टोर करने की फिर से कोशिश की जा रही है, एक दिन पहले भी सिग्नल फेल होने से पश्चिमी रेलवे की लोकल सेवा प्रभावित हुई थी,जिसके वजह से ट्रेनें 10 से 20 मिनट की देरी से चलने लगी थीं, बताया जा रहा है कि अप और डाउन दोनों दिशाओं में सिग्नल फेल हुआ है,जिसकी वजह से ट्रेनों के परिचालन बाधित है, ट्रेनों के लेट होने की वजह से कामकाजी लोगों और दफ्तर पहुंचने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था और स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ गई थी. इससे पहले मुंबई और उसके उपनगरों की जीवन-रेखा मानी जाने वाली मध्य रेलवे की लोकल ट्रेन सेवाओं में 27 अक्टूबर को तकनीकी खराबी के कारण देरी हुई थी. हालांकि, बाद में समस्या को ठीक कर दिया गया था. मध्य रेलवे ने ट्वीट कर बताया था कि ठाणे जिले में अंबरनाथ और बदलापुर के बीच डाउन लाइन पर एस-3 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)-करजत लोकल ट्रेन सेवा में तकनीकी समस्या थी. तकनीकी समस्या से अंबरनाथ-करजत खंड पर लोकल ट्रेन सेवाओं में देरी हुई थी.

पढ़ें :- महाराष्ट्र के मंदिर में जबरन घुसे मुस्लिम लोग हुआ बवाल
Advertisement