Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. जिस बेटे को मरा समझा, वह आठ माह बाद जिंदा लौटा, मां-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं

जिस बेटे को मरा समझा, वह आठ माह बाद जिंदा लौटा, मां-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं

By Rajni 

Updated Date

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में मां-बाप की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जब उनके सामने बेटा जिंदा आ गया। दरअसल 8 महीने पहले जिस बेटे को मरा समझकर माता-पिता ने दफना दिया था। वह अचानक घर आ गया। बेटे को जिंदा देख मां-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे थे।

पढ़ें :- भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को क्यों कहा जाता है जननायक, सभी लोगों के बीच थे लोकप्रिय, जानें उनके जीवन से जुड़ी बातें

घटना मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की ओपी इलाके के टारसन गांव की है। मामला कुछ यू है। जब 16 दिसंबर 2022 को ट्रेन में मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने मोहम्मद एहताम अंसारी की पिटाई कर दी थी। फिर उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। बेटे को मरा समझकर परिवार वालों ने उसे दफना दिया था। एहताब अचानक 7 जून की रात घर वापस आ गया। 8 माह बाद लौटे युवक से मिलने और उसे देखने के लिए घर पर मिलनेवालों का तांता लगा है।

मोबाइल चोरी के आरोप में यात्रियों ने पिटाई कर ट्रेन से नीचे फेंक दिया था

टारसन गांव के रहनेवाले मो. याकूब का सबसे छोटा बेटा 26 साल का मो. एहताब जरी का काम करने दिल्ली गया था। वहां से वह धागा, नग व अन्य सामान खरीदने लखनऊ जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन में मोबाइल चोरी करने के आरोप पर यात्रियों ने उसकी जमकर पिटाई की। उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया।

मो. एहताब की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। एहताब के परिजनों ने वीडियो देखने के बाद उत्तर प्रदेश की शाहजहांपुर पुलिस से संपर्क किया। पुलिस ने बताया कि आपके बेटे की मौत हो गई है। इसके बाद एहताब के पिता व अन्य संबंधी पहुंचे। कदकाठी से शव की पहचान की। फिर उसे शाहजहांपुर में ही दफन कर दिया। अब करीब आठ महीने के बाद एहताब अचानक 7 जून की रात घर वापस आ गया।

पढ़ें :- दिल्ली में उमड़ा आस्था का सैलाबः सूर्यदेव व छठी मइया की पूजा-अर्चना के साथ धूमधाम से मना छठ पर्व, व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य
Advertisement