Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम कुछ घंटे में ही टूटी, शादी के बाद विदाई फिर 2 घंटे बाद मौत

छत्तीसगढ़ः सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम कुछ घंटे में ही टूटी, शादी के बाद विदाई फिर 2 घंटे बाद मौत

By Rakesh 

Updated Date

जांजगीर चांपा। सारी रात शादी की रस्में निभाई जाती रहीं। सुबह दूल्हे के पिता बेटे और बहू को लेकर घर लौट रहे थे। तभी उनकी कार ट्रक की चपेट में आ गई। इस हृदय विदारक घटना में दूल्हा, दुल्हन, पिता समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बलौदा निवासी ओमप्रकाश सोनी अपने पुत्र की शादी के लिए बारात लेकर शिवरीनारायण गए।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महावीर जी का जन्मोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

रात में हंसी ठिठोली के बीच शादी की सारी रस्में निभाई गईं। अलसुबह बहू को विदा कर ओमप्रकाश सोनी कार की ड्राइविंग सीट पर स्वयं बैठे और आंखों में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की तस्वीर लिए लौट रहे थे। तभी उनकी कार पामगढ़ के समीप ट्रक की चपेट में आ गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में बैठे दूल्हा-दुल्हन समेत सभी पांच लोगों की मौत हो गई। जांजगीर जिले के मूलमुला थाना अंतर्गत पकरिया गांव के समीप हुई इस घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ को हिला कर रख दिया है। मृतक परिवार के शुभचिंतक अवाक रह गए हैं। गांव में चूल्हे तक नहीं जले हैं। दूल्हे के एक दोस्त ने भरे गले से बताया कि शादी के कुछ घंटे बाद ही उसके दोस्त का परिवार खत्म हो गया।

Advertisement