1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपीः प्यार में उठाया खौफनाक कदम, पति को उतारा मौत के घाट, प्रेम संबंध में बन रहा था बाधक  

यूपीः प्यार में उठाया खौफनाक कदम, पति को उतारा मौत के घाट, प्रेम संबंध में बन रहा था बाधक  

यूपी के संभल जिले के ऐंचौड़ा कंबोह थाना इलाके के गांव में प्रेम में अंधी महिला ने प्रेम संबंधों में आड़े आने पर अपने प्रेमी से पति की हत्या करा दी। 12 दिन पूर्व हुई इस सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा किया तो हकीकत खुलकर सामने आई।

By Rakesh 

Updated Date

संभल। यूपी के संभल जिले के ऐंचौड़ा कंबोह थाना इलाके के गांव में प्रेम में अंधी महिला ने प्रेम संबंधों में आड़े आने पर अपने प्रेमी से पति की हत्या करा दी। 12 दिन पूर्व हुई इस सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा किया तो हकीकत खुलकर सामने आई।

पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला और उसके प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर हत्या पर से पर्दा उठाया है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। मामला संभल जिले के ऐंचौड़ा कंबोह थाना इलाके के ग्राम सलेमपुर सलार उर्फ हाजीपुर का है। जहां 2 सितंबर को गांव निवासी कमल सिंह अमरोहा के जोया से दवाई लेने के लिए गया था।

लेकिन जब वह रात तक घर नहीं लौटा तो अगले दिन 3 सितंबर को उसके भाई वीर सिंह ने थाने में कमल सिंह की गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के दौरान पुलिस के सामने जो तथ्य निकल कर आए उससे पुलिस भी हैरत में पड़ गई। पुलिस ने इस मामले में कमल सिंह की पत्नी राजो से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी।

अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने बताया कि कमल सिंह की पत्नी राजो के मालपुर उर्फ मल्लूपुर निवासी हरनाम उर्फ भगत से प्रेम संबंध चल रहे थे। जिसकी जानकारी कमल सिंह को हुई तो परिवार में झगड़ा होने लगा। इसके बाद राजो ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कराने की साजिश रची।

प्रेम संबंधों में आड़े आ रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने प्लानिंग तैयार की। एएसपी के अनुसार वारदात वाले दिन कमल जोया में दवाई लेने गया था, वहीं पर हरनाम उर्फ भगत की कमल से मुलाकात हुई, जहां हरनाम शराब खरीद कर कमल को अपने साथ गांव ले गया। साथ में बैठकर दोनों ने शराब पी। इसी बीच योजनाबद्ध तरीके से हरनाम का साथी अजेंद्र भी आ गया।

पढ़ें :- Mathura :आपसी विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, 200 मीटर की दूरी पर ले जाकर गड्ढे में गाढ़ा

मौका पाकर दोनों आरोपियों ने कमल के सिर में फावड़े से वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बाद में दोनों ने जमीन में गड्ढा खोदकर कमल के शव को दफना दिया। एएसपी ने बताया कि मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पूरी घटना का खुलासा हुआ है। इस मामले में आरोपी महिला राजो उसके प्रेमी हरनाम उर्फ भगत तथा अजेंद्र को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर मृतक कमल का शव बरामद किया गया है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com