Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Elections 2022 : चौथे चरण का मतदान खत्म, 624 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में बंद, शाम 5 बजे तक हुआ 57.45% मतदान

UP Elections 2022 : चौथे चरण का मतदान खत्म, 624 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में बंद, शाम 5 बजे तक हुआ 57.45% मतदान

यूपी में चौथे चरण के लिए शाम 5 बजे तक 57.45 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का इस्तेमाल, खीरी में सर्वाधिक 62.42, उन्नाव में सबसे कम 54.05 प्रतिशत पड़े वोट।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

लखनऊ, 23 फरवरी। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के चुनाव में चौथे चरण के 9 जिलों की 59 सीटों पर बुधवार को मतदान खत्म हुआ। शाम 5 बजे तक औसतन 57.45 प्रतिशत मतदान हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चौथे चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

पढ़ें :- हापुड़ में फर्जी CBI इंस्पेक्टर गिरफ्तार, खुद को चुनावी ड्यूटी में तैनात बताया

पढ़ें :- बहराइच में भैंस ने ले ली बच्चे की जान, परिजनों में कोहराम

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शाम 5 बजे तक मिले आंकड़े के मुताबिक सबसे अधिक 62.42 प्रतिशत वोट खीरी में पड़े, जबकि सबसे कम 54.05 प्रतिशत मतदाताओं ने उन्नाव जिले में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके अलावा पीलीभीत में 61.33, लखनऊ में 55.08, रायबरेली में 58.40, सीतापुर में 58.39, हरदोई में 55.29, बांदा में 57.54 और फतेहपुर में 57.02 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान

18वीं विधानसभा के चुनाव में चौथे चरण के 9 जिलों की 59 सीटों पर बुधवार को सुबह 7 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। शुरुआत में ठंड के चलते मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ कम दिखी। सुबह 9 बजे तक औसतन 09.10 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद जैसे ही धूप खिली तो मतदाताओं की संख्या मतदान केंद्रों पर बढ़ने लगी। जिसकी वजह से सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 22.62, फिर दोपहर एक बजे तक 37.45, दोपहर 3 बजे तक 49.89 और शाम 5 बजे तक 57.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

कुछ जगहों पर EVM खराब होने की सूचना मिली

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना समाचार लिखे जाने तक हासिल नहीं हुई। उन्होंने बताया कि शुरुआत में कुछ मतदान केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के खराब होने की शिकायत मिली, जिनका तत्काल समाधान किया गया।

पढ़ें :- पूर्व मंत्री और बसपा के कद्दावर नेता हाजी याकूब कुरैशी ने डाला वोट

624 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में कैद

चौथे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों और 91 महिला समेत 624 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में कैद हो गया है। दिग्गज प्रत्याशियों में प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट से बीजेपी उम्मीदवार हैं। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, प्रवर्तन निदेशालय से नौकरी छोड़कर बीजेपी में आए राजेश्वर सिंह, सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा और रविदास मल्होत्रा भी लखनऊ के विभिन्न सीटों से चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा उप्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल हरदोई से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

1712 सेक्टर और 210 जोनल मजिस्ट्रेट रहे तैनात

मुख्य निर्वाचन अधिकारी शुक्ला के मुताबिक चौथे चरण के मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए चुनाव आयोग ने 57 सामान्य प्रेक्षक, 9 पुलिस प्रेक्षक और 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए थे। इसके अलावा 1712 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 210 जोनल मजिस्ट्रेट, 105 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 3110 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये थे। मतदान पर पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी। चौथे चरण के मतदान में 2.13 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.14 करोड़ पुरुष, 99.3 लाख महिला और 966 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इस चरण में मतदान के लिए 13,817 मतदान केंद्र और 24,643 मतदेय स्थल बनाए गए थे। इनमें 874 आदर्श मतदान केंद्र और 142 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल थे। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए कुल 1,15,725 मतदान कार्मिक लगाये गए।

कोविड प्रोटोकॉल के तहत हुआ मतदान

अधिकारी शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए मतदान के समय मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई थी। मतदाताओं की सुविधा के लिए वोटर गाइड का भी वितरण किया गया था। इसमें कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एंड डोंट्स का भी उल्लेख किया गया है। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध रही। मतदान के दौरान सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए थे कि वो मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर मौजूद रहेंगे और आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे।

ये हैं चौथे चरण के 9 जिले

सीतापुर, पीलीभीत, खीरी, उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों के विधानसभा क्षेत्रों में चौथे चरण का मतदान बुधवार को सम्पन्न हुआ।

पढ़ें :- रायबरेली सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, सारी तैयारियां पूरी

चौथे चरण की सीटें

चौथे चरण में पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (अजा), बीसलपुर, कस्ता (अजा), मोहम्मदी, पलिया, निघासन, गोला गोकरननाथ, श्रीनगर (अजा), धौरहरा, लखीमपुर, महोली, सीतापुर, हरगांव (अजा), लहरपुर, मिश्रिख (अजा), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (अजा), गोपामऊ (अजा), साण्डी (अजा), बिलग्राम-मल्लांवा, भगवन्तनगर, पुरवा, मलिहाबाद (अजा), बक्शी का तालाब, बालामऊ (अजा), सण्डीला, बांगरमऊ, सफीपुर (अजा), मोहन (अजा), उन्नाव, सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैन्टोनमेंट, मोहनलालगंज (अजा), ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, बछरांवा (अजा), हरचन्दपुर, रायबरेली, सरेनी, नरैनी (अजा), बांदा, अयाहशाह, जहानाबाद, बिन्दकी, फतेहपुर, हुसैनगंज और खागा (अजा) विधानसभा सीटें हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com