1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में मतदान जारी 11 बजे तक हुआ 22.62 प्रतिशत मतदान

यूपी में मतदान जारी 11 बजे तक हुआ 22.62 प्रतिशत मतदान

भारी संख्या में अर्धसैनिक बल को पोलिंग बूथ के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए सीधी निगाह रखी जाएगी।

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव में चतुर्थ चरण के नौ जिलों की 59 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान प्रारम्भ हो गया। मतदान शाम सात बजे तक जारी रहेगा। चतुर्थ चरण में 91 महिला प्रत्याशी समेत कुल 624 उम्मीदवार चुनाव मैंदान में हैं। करीब 2.13 करोड़ मतदाता आज इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

पढ़ें :- महाकुंभ 2025 में भगदड़: हादसा, प्रशासनिक जवाबदेही और सुधार

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। भारी संख्या में अर्धसैनिक बल को पोलिंग बूथ के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए सीधी निगाह रखी जाएगी। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कत है वहां वीडियो कैमरे की व्यवस्था की गई है। इस चरण की कुल 59 में से 16 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। आपको बता दें कि  पूर्वाह्न 11 बजे तक उत्तर प्रदेश में औसतन 22.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।

पूर्वाह्न 11 बजे तक जिलेवार मतदान का प्रतिशत

पीलीभीत – 27.44 प्रतिशत

खीरी – 26.28 प्रतिशत

पढ़ें :- रायबरेली में राहुल गांधी का बड़ा बयान- वाराणसी से प्रियंका लड़ जाती तो 2-3 लाख वोट से हार जाते मोदी

सीतापुर – 22.13 प्रतिशत

हरदोई – 20.13 प्रतिशत

उन्नाव – 21.36 प्रतिशत

लखनऊ – 21.41 प्रतिशत

रायबरेली – 21.42 प्रतिशत

पढ़ें :- Earthquake: शामली में भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग, पढ़ें

बांदा – 23.92 प्रतिशत

फतेहपुर – 22.52 प्रतिशत

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com