Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. फतेहपुर में अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

फतेहपुर में अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला

By Rakesh 

Updated Date

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में खलियान पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने गई राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान राजस्व टीम के साथ गाली-गलौज व अभद्रता की गई। खुद ही अपनी झोपड़ियों में आग लगा दी और आग लगाने का आरोप राजस्व टीम पर लगा दिया। मामला बढ़ता देख घटनास्थल पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे एसडीएम व सीओ ने किसी तरह मामले को शांत कराया।

पढ़ें :- लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने बच्ची पर किया हमला, जख्मी

कई उपद्रवी किए गए गिरफ्तार

मौके पर उपद्रव कर रहे कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम के मुताबिक अवैध कब्जे को हटाने गई राजस्व व पुलिस टीम पर हमला किया गया और खुद ही बनी झोपड़ी में आग लगा दी। मौके पर कुछ लोगों को गिरफ्तार करते हुए अवैध कब्जा हटाया गया। घटना जिले के बिंदकी तहसील के रैयपुरवा की है।

Advertisement