यातायात नियमों के नए कानून से ट्रक व बस चालकों में काफी रोष है। परिवहन निगम के चालकों ने डिपो की बसों का संचालन बंद कर दिया है। महोबा डिपो की 112 बसों का संचालन न होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुए। ठंड में महिलाएं, बच्चे और वृद्ध यात्री काफी परेशान रहें।
Updated Date
महोबा। यातायात नियमों के नए कानून से ट्रक व बस चालकों में काफी रोष है। परिवहन निगम के चालकों ने डिपो की बसों का संचालन बंद कर दिया है। महोबा डिपो की 112 बसों का संचालन न होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुए। ठंड में महिलाएं, बच्चे और वृद्ध यात्री काफी परेशान रहें।
बाहर से आने वालें यात्री 16 घंटे से बस स्टैंड पर बैठे हैं। इस दौरान हड़ताल के समर्थन में रोड़वेज बस चालकों ने नारेबाज़ी की और सरकार को जमकर कोसा। चालकों की हड़ताल से महोबा डिपो को रोजाना 12 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
फिरोजाबाद में भी ड्राइवरों ने हाइवे पर ट्रकों को खड़ा कर जताया विरोध
उधर, फिरोजाबाद में भी ड्राइवरों ने नए कानून को लेकर सड़क पर जाम लगा दिया। ड्राइवरों ने हाइवे पर ट्रकों को खड़ा कर रास्ता रोक दिया। जाम की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची।
पुलिस ने सड़क पर भीड़ लगाए लोगों को लाठी फटकार कर दौड़ाया। इस दौरान नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर मौके पर उपजिलाधिकारी भी पहुंचे। रास्ता जाम होने से हाइवे पर आम लोग काफी परेशान हुए। चालकों ने जाम मक्खनपुर क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर किया।