Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः जब शिक्षक ही नहीं तो गणित विषय की पढ़ाई हो कैसे, चिंता में डूबे छात्र और अभिभावक

छत्तीसगढ़ः जब शिक्षक ही नहीं तो गणित विषय की पढ़ाई हो कैसे, चिंता में डूबे छात्र और अभिभावक

By Rakesh 

Updated Date

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शंकरदाह गांव में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के अवकाश पर जाने से बच्चों की पढ़ाई में बाधा आ रही है। वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं तक की गणित विषय की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है।

पढ़ें :- बोर्ड परीक्षा का पहला दिनः संभल में शिक्षा मंत्री ने तिलक लगाकर परीक्षार्थियों का किया स्वागत

पढ़ाई प्रभावित होने से अभिभावकों को छात्रों के भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी है। क्योंकि तीन माह बाद 10वीं व 12 वीं के बोर्ड के एग्जाम शुरू होने वाले हैं।

वहीं शिक्षक की मांग को लेकर ग्राम शंकरदाह के ग्रामीण अपर कलेक्टर जीआर मरकाम से मिले। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को आवेदन सौंपकर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की।अभिभावकों ने हप्तेभर का अल्टीमेटम भी दिया है कि यदि एक हफ्ते के भीतर शिक्षकों की व्यवस्था नहीं होती है तो स्कूल में तालाबंदी कर आंदोलन किया जाएगा।

Advertisement