Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. झारखंड
  3. डुमरी उपचुनाव में किसका बजेगा डंका, 8 सितंबर को  आएंगे नतीजे

डुमरी उपचुनाव में किसका बजेगा डंका, 8 सितंबर को  आएंगे नतीजे

By Rakesh 

Updated Date

रांची। तो डुमरी में किसका बजेगा डंका ये तो कुछ ही घंटों के बाद साफ हो जाएगा मगर सवाल ये कि डुमरी के नतीजों के बाद झारखंड की सियासत में क्या बदलेगा ।वैसे डुमरी की जनता के मन में क्या है वो ईवीएम में कैंद हो चुका मगर उपचुनाव में वोटिंग खत्म होने के बाद दावों का दौर शुरू हो गया है।

पढ़ें :- हरियाणाः लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कसी कमर, उपायुक्त ने की तैयारियों की समीक्षा

सत्तारूढ़ JMM हो या फिर विपक्ष में बैठी बीजेपी और आजसू हर कोई दावा कर रहा है कि जनता ने उन्हें ही मौका दिया है ।जन भावनाओं के रथ पर सवार । जेएमएम डुमरी में डंका बजाने का दावा करते हुए दम भर रही है कि यही से I.N.D.I.A. गठबंधन की जीत का सिलसिला शुरू होगा।

पूरे देश में इसका संदेश जाएगा। वहीं दावा तो भाजपा का भी है दावा ये कि एनडीए प्रत्याशी की जीत होगी। राज्यसभा सदस्य आदित्य साहू भी सामने आए और कहे दिया कि डुमरी मे जनबल के आगे धनबल कमजोर हुआ है। एनडीए उम्मीदवार को भारी जनसमर्थन मिला है। 75 फीसद मतदान संकेत है कि आम लोगों ने हेमंत सरकार के खिलाफ मतदान किया है।

अब सवाल ये कि किसके दावों में कितना दम ये तो 8 को साफ हो जाएगा जब जनता का जनादेश सियासी संदेश लेकर आएगा मगर इतना जरूर है कि JMM को पूरी उम्मीद है कि दिवंगत जगरनाथ महतो को वोट से जनता श्रद्धाजलि देगी जब बीजेपी को उम्मीद है कि ये चुनाव हेमंत सरकार की वादाखिलाफी को लेकर जनता की मुहर होगी ।खैर अब जो भी हो मगर इनता जरूर है दावों के इतर जब चुनाव का नतीजा आएगा तब साफ हो जाएगा कि किसके दावों में कितना दम।

पढ़ें :- हरियाणाः हिमाचल के लिए कांग्रेस खुद जिम्मेवार, सुनीता दुग्गल ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
Advertisement