1. हिन्दी समाचार
  2. छत्तीसगढ़
  3. छत्तीसगढ़ः  गणेश विसर्जन के दौरान युवक की मौत,परिजनों में कोहराम

छत्तीसगढ़ः  गणेश विसर्जन के दौरान युवक की मौत,परिजनों में कोहराम

शिवनाथ नदी में गणेश विसर्जन के दौरान युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवनाथ नदी तट का है। जहां शनिवार रात गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई।

By Rakesh 

Updated Date

दुर्ग। शिवनाथ नदी में गणेश विसर्जन के दौरान युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना दुर्ग के पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवनाथ नदी तट का है। जहां शनिवार रात गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ः हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महावीर जी का जन्मोत्सव, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

मृतक राहुल साहू (21) ग्रीन चौक निवासी दोस्तों के साथ गणेश विसर्जन करने गया था, जहां भिलाई क्षेत्र के 10-12 युवकों के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसमें भिलाई के युवकों ने चाकूबाजी कर दी, जिससे राहुल की मौत हो गई।

पुलिस प्रशासन द्वारा वहां किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गई थी। केवल दो पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे। जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com