Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. हरिद्वारः बुलेट पर युवकों को स्टंट करना पड़ा भारी, माफी मांगने पर पुलिस ने छोड़ा

हरिद्वारः बुलेट पर युवकों को स्टंट करना पड़ा भारी, माफी मांगने पर पुलिस ने छोड़ा

By Rajni 

Updated Date

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में युवकों को बुलेट पर स्टंट करना महंगा पड़ गया। जब पुलिस ने दो युवकों को स्टंट करते हुए पकड़ा तो अन्य दोस्त भाग निकले। दोनों युवकों के माफी मांगने पर पुलिस ने उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया।

पढ़ें :- उत्तराखंडः प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के पिता को उतारा मौत के घाट, मचा कोहराम

हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में एक बुलेट पर सवार होकर पांच युवक स्टंट कर रहे थे। इस दौरान गश्त कर रही पुलिस की नजर जब इन युवकों पर पड़ी तो पुलिस को देखकर तीन युवक भाग निकले जबकि दो को पुलिस ने पकड़ लिया।

हरिद्वार पथरी के थानाध्यक्ष रमेश तनवार ने बताया कि पांच युवक बुलेट पर स्टंटबाजी करते हुए जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही पुलिस ने रोका तो तीन साथी भाग गए। जबकि दो युवकों को पुलिस ने पकड़ लिया। उनसे दोबारा ऐसे ना करने की हिदायत दी और माफी भी मंगवाई। बुलेट चालक का नाम शाहिद है। वह पथरी थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है। स्टंटबाजी में उपयोग की गई बुलेट को सीज कर दिया गया है।

Advertisement