Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद आज जम्मू रैली में नए राजनीतिक दल का शुभारंभ करेंगे

कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद आज जम्मू रैली में नए राजनीतिक दल का शुभारंभ करेंगे

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Jammu and Kashmir: हाल ही में पार्टी छोड़ने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद आज जम्मू के सैनिक कॉलोनी में जनसभा करेंगे और अपनी नई पार्टी के गठन की घोषणा भी करेंगे। वह रविवार सुबह 11 बजे जनसभा करने के लिए जम्मू के लिए रवाना हुए। कांग्रेस से लगभग 50 साल पुराने अपने नाता तोड़ने के बाद से यह उनकी पहली मुलाकात होगी।

पढ़ें :- राजस्थान के बाद पश्चिम बंगाल में सीएम भजनलाल शर्मा का जादु, रोड शो में उत्साहित दिखी जनसभा

आजाद ने कहा है कि वह जल्द ही एक नई पार्टी शुरू करेंगे और आसन्न विधानसभा चुनावों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर में पहली इकाई का गठन किया जाएगा। आजाद 2005 से 2008 तक जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे हैं।

विशेष रूप से, राहुल गांधी और पार्टी के कई नेता आज दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘मेहंगई पर हल्ला बोल’ रैली भी करेंगे।

आजाद के संकेत के साथ कि वह एक नई पार्टी बनाएंगे, कई नेताओं ने जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारा चंद उन 64 नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है।

पढ़ें :- PM मोदी आज रहेंगे पश्चिम बंगाल दौरे पर , भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा

जम्मू के विभिन्न विश्वविद्यालयों से कांग्रेस पार्टी की युवा शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया के नेताओं सहित 36 से अधिक कांग्रेस नेताओं ने आजाद के साथ एकजुटता से अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

सूत्रों के मुताबिक, नेताओं ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा।

एनएसयूआई-जम्मू-कश्मीर इकाई के महासचिव माणिक शर्मा ने अपने त्याग पत्र में कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी से गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे का समर्थन करता हूं। मैं पार्टी में पक्षपात से तंग आ चुका हूं। पार्टी में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं का काम मायने नहीं रखता। यही कारण है कि हम 90 प्रतिशत चुनावों में असफल रहे।”

बता दें, गुलाम नबी ने अपने इस्तीफे में पार्टी को लेकर काफी नाराजगी जतायी थी. उन्होंने राहुल गांधी पर भी हमला बोलते हुए कहा था कि वो पार्टी का हर फैसला बिना किसी से विचार-विमर्श किए ले लेते हैं. आजाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में वरिष्ठ नेताओं का अपमान हो रहा है. गुलाम नबी के इस्तीफे के बाद 8 पूर्व मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री समेत कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

पढ़ें :- पायलट के गढ़ में आज पीएम की सभा,राजस्थान के रण में आज उतरेंगे पीएम मोदी
Advertisement