Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष जेपी नड्डा के घर गुंजेगी शहनाई,25 जनवरी को जयपुर की रिद्धि से बेटे हरीश की शादी

बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष जेपी नड्डा के घर गुंजेगी शहनाई,25 जनवरी को जयपुर की रिद्धि से बेटे हरीश की शादी

जयपुर की रहने वाली रिद्धि होटल ग्रुप से जुड़े नामी बिजनेसमैन रमाकांत शर्मा की बेटी है. 23 से 25 जनवरी तक राष्ट्रीय अध्यक्ष का जयपुर में ही ठहरने का प्रोग्राम है.

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश की शादी 25 जनवरी को जयपुर की रिद्धि से होगी. जेपी नड्डा आज 23 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करेंगे. उसके बाद जेपी नड्डा अगले तीन दिन जयपुर में ही स्टे करेंगे. उनके बेटे हरीश की शादी जयपुर की रिद्धि से हो रही है. इसलिए 25 जनवरी तक नड्डा अपने बेटे हरीश की वेडिंग सेरेमनी के फंक्शंस अटैंड करेंगे.26 जनवरी को जयपुर से उनका परिवार बहू रिद्धि के साथ ही विदाई लेगा.

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसलाः EVM से ही होंगे चुनाव, बैलेट से चुनाव कराने की मांग वाली याचिकाएं खारिज

राजमहल पैलेस में होगी शादी

25 जनवरी को जेपी नड्डा के बेटे हरीश की शादी रॉयल अंदाज में जयपुर के ‘राजमहल पैलेस होटल’ में होगी. इसलिए 23 जनवरी की शाम बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के बाद नड्डा तीन दिन जयपुर में शादी समारोह की रस्मों को अटैंड कर पिता और समधि का फर्ज निभाएंगे. 23 से 25 जनवरी तक उनका जयपुर में ही ठहरने का प्रोग्राम है. 25 जनवरी को नड्डा के बेटे की शादी जयपुर की रिद्धि से होगी.

दोनों बेटों की शादी हुई है राजस्थान से

नड्डा के छोटे बेटे हरीश और रिद्धि की शादी में कई बिजनेसमैन, नेता जयपुर आएंगे. शादी में राजस्थान बीजेपी सीनियर लीडर, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपनेता राजेंद्र राठौड़, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, सीपी जोशी, बालकनाथ, समेत कई सांसद शामिल होंगे. इनके अलावा शादी में नेता और कई बिजनेसमैन भी शामिल होंगे.

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग कल

होटल इंडस्ट्री बिजनेसमैन रमाकांत शर्मा की बेटी हैं रिद्धि

रिद्धि जयपुर के एक होटल ग्रुप से जुड़े नामी बिजनेसमैन रमाकांत शर्मा की बेटी और उमा शंकर शर्मा की पोती हैं. 24 और 25 जनवरी को शादी समारोह की अलग-अलग रस्में होंगी. 25 जनवरी की शाम वेडिंग सेरेमनी है. शाम पौने 7 बजे से बारात स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है. जबकि रात 8 बजे से वेडिंग रिसेप्शन कार्यक्रम रहेगा. देर रात तक शादी का जश्न और डिनर पार्टी का प्रोग्राम है .

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com