Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. नई शिक्षा नीति के तहत साल में दो बार होंगे बोर्ड एग्जाम

नई शिक्षा नीति के तहत साल में दो बार होंगे बोर्ड एग्जाम

By Rakesh 

Updated Date

नई दिल्ली। केंद्र ने नई शिक्षा नीति (एनईपी) के अनुरूप एजुकेशन सेक्टर में बड़े बदलावों की घोषणा की है। केंद्र ने कहा कि 2024 एकेडमिक सेशन के लिए पाठ्यपुस्तकें विकसित की जाएंगी।

पढ़ें :- हरियाणाः राजकीय कन्या आदर्श विद्यालय की बहुमंजिला इमारत छात्राओं को समर्पित

शिक्षा मंत्रालय द्वारा नए पाठ्यक्रम ढांचे की घोषणा की गई। इसमें कहा गया है कि कक्षा 11 और 12 के छात्रों को दो भाषाएं पढ़नी होंगी और उनमें से कम से कम एक भारतीय होनी चाहिए। मंत्रालय ने यह भी कहा कि बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। जिससे छात्र बेस्ट स्कोर कर सकें।

बोर्ड परीक्षाओं को मुश्किल प्रैक्टिस की तुलना में आसान बनाने के लिए साथ ही परीक्षा में महीनों की कोचिंग और याद रखने के बजाय दक्षताओं की समझ और उपलब्धि का आकलन किया जाएगा। छात्रों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए पर्याप्त समय और अवसर मिले।

यह सुनिश्चित करने के लिए वर्ष में कम से कम दो बार बोर्ड परीक्षा की पेशकश की जाएगी। छात्र तब उन विषयों में बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं जिन्हें उन्होंने पूरा कर लिया है और जिसके लिए वे तैयार महसूस करते हैं।

पढ़ें :- केजरीवाल सरकार की पहलः अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया स्कूल, शिक्षा मंत्री आतिशी ने किया निरीक्षण
Advertisement