Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मायावती ने महंगाई को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा:भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी असली राजनीतिक मुद्दा नहीं रहा…

मायावती ने महंगाई को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा:भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी असली राजनीतिक मुद्दा नहीं रहा…

बसपा सुप्रीमो मायावती ने महंगाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है  ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि देश में महंगाई से लोग परेशान हैं। प्रदेश की जनता में बेचैनी, हताशा और निराशा है।

By आकृति 

Updated Date

बसपा सुप्रीमो मायावती ने महंगाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है  ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि देश में महंगाई से लोग परेशान हैं। प्रदेश की जनता में बेचैनी, हताशा और निराशा है। भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी असली राजनीतिक मुद्दा नहीं रहा। सरकारें भी इन मुद्दों को लेकर उदासीन दिखाई दे रही है।

पढ़ें :- मायावती के ट्वीट से लगा सियासी झटका ! जानें क्या लिखा है 

 

पढ़ें :- यूपीः राजभरों को अपने पाले में करने के लिए भाजपा ने बनाई रणनीति, अनिल राजभर को सौंपी जिम्मेदारी

महंगाई पर वार करते बसपा सुप्रीमों ने आगे लिखा कि देश में व्याप्त गरीबी व पिछड़ेपन के लाचार जीवन में महंगाई की मार तथा बेरोजगारी से त्रस्त मेहनतकश लोग हर दिन आटा, दाल-चावल व नमक-तेल आदि के महंगे दाम को लेकर सरकार को कोसते रहते हैं, किन्तु वह इसका जवाब देने व उपाय ढूंढने के बजाय ज्यादातर खामोश बनी रहती है।

 

पढ़ें :- जानें क्या है BJP का मिशन-2024, up की सभी सीटों पर नजर

उन्होंने आगे कहा कि अब आटा का दाम भी एक साल में काफी महंगा होकर लगभग 37 रुपए प्रति किलो तक पहुँच जाने से लोगों में बेचैनी, हताशा व निराशा है, तो ऐसे में सरकार को अपनी निश्चिन्तता व लापरवाही आदि त्यागकर, इसके समाधान के गंभीर उपाय में जी-जान से जुट जाना ही समय की सबसे बड़ी माँग।

 

बसपा सुप्रीमों मायावती ने आगे कहा कि भारत जैसे विशाल आबादी वाले देश में यहाँ वर्षों से व्याप्त विचलित करने वाली गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई आदि अब असली राजनीतिक एवं चुनावी चिन्ता नहीं रही है, तब भी सभी सरकारों को इनके प्रति उदासीन बने रहकर देश की प्रगति व जनता की उन्नति में रोढ़ा बने रहना अनुचित व दुःखद।

पढ़ें :- निकाय चुनावः एक हार, बहाने हजार ! अखिलेश और मायावती ने बयां किए अपने दर्द

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com