Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पजाब में हड़ताल वाले अफसरों को दिया अल्टीमेटम;आज 2 बजे तक काम पर नहीं लौटे तो होंगे सस्पेंड

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पजाब में हड़ताल वाले अफसरों को दिया अल्टीमेटम;आज 2 बजे तक काम पर नहीं लौटे तो होंगे सस्पेंड

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Chandigarh News: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है,मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में हड़ताल वाले अफसरों को अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि आज बुधवार दोपहर 2 बजे तक अपने काम पर वापस नहीं लौटने पर हड़ताल पर गए सभी अधिकारियों को निलंबित कर दिया जाएगा,अवकाश पर जाने का फैसला पंजाब प्रशासनिक सेवा अधिकारी संघ ने रविवार को लिया था.

पढ़ें :- राजस्थान के बाद पश्चिम बंगाल में सीएम भजनलाल शर्मा का जादु, रोड शो में उत्साहित दिखी जनसभा

बता दें कि पंजाब लोक सेवा के अधिकारी लुधियाना में राज्य सतर्कता ब्यूरो द्वारा उनके एक साथी की गिरफ्तारी के विरोध में 5 दिन के लिए सामूहिक आकस्मिक अवकाश पर चले गए हैं.जिसपर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश में कहा गया है कि मेरे संज्ञान में यह बात आई है कि कुछ ऑफिसर हड़ताल के मद्देनजर ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं. भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ राज्य सरकार द्वारा लिए गए मजबूत एक्शन के खिलाफ वे प्रदर्शन कर रहे हैं. मैं यहां स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है.

इस तरह के हड़ताल को ब्लैकमेलिंग माना जाएगा. यह किसी भी जिम्मेदार सरकार द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसलिए आप सभी इस हड़ताल को अवैध करार दें और आज दोपहर 2 बजे तक ड्यूटी पर वापस लौटें, वरना ऐसा नहीं करने वाले अफसरों को सस्पेंड कर दिया जाएगा.पीसीएस अधिकारी राज्य सतर्कता ब्यूरो द्वारा लुधियाना आरटीए की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं. उपायुक्त कार्यालय व तहसीलों के लिपिकीय अमले ने भी अपनी लंबित मांगों को लेकर अधिकारियों का साथ दिया है और इस हड़ताल में शामिल हैं.

Advertisement