Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. परीक्षार्थियों ने कहा- कठिन था कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट का पेपर

परीक्षार्थियों ने कहा- कठिन था कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट का पेपर

By Rajni 

Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नीट की तर्ज पर रविवार को कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट हुआ। अटल बिहारी वाजपेई यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित इस परीक्षा के लिए लखनऊ में कई जगहों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन्हीं में से एक परीक्षा केंद्र लखनऊ विश्वविद्यालय भी रहा।

पढ़ें :- बहराइच में स्कूल वाहन को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, छात्र की मौत, छुट्टी के बाद सभी लौट रहे थे घर

यहां पर आए परीक्षार्थियों ने कॉमन नर्सिंग एंट्रेंस टेस्ट को नर्सिंग क्षेत्र और लोगों के जीवन के लिए जरूरी बताया है। दरअसल उत्तर प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में इस बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा के जरिए दाखिला मिलेगा। रविवार सुबह 11 बजे से शुरू हुई परीक्षा दो बजे समाप्त हुई।

परीक्षा में पूछे गए 200 अंकों के सवाल

इस बार हुई परीक्षा में 200 अंकों के सवाल पूछे गए। परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। लखनऊ विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग में परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार आया पेपर कुछ कठिन था। लेकिन जिस मानक पर परीक्षा कराई गई है। उससे स्वास्थ्य के क्षेत्र में मरीजों के इलाज में और गुणवत्ता आएगी।

पढ़ें :- UPः फीस जमा करने जा रहे BCA के छात्र की मौत, ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर
Advertisement