Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. बिहारः कैंप में सोते समय बीएमपी जवान पर साथी ने की फायरिंग, मौत

बिहारः कैंप में सोते समय बीएमपी जवान पर साथी ने की फायरिंग, मौत

बिहार के गया जिले में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कैंप में सोते समय बीएमपी (बिहार मिलिट्री पुलिस) जवान को उसके ही साथी ने गोली मारकर हत्या कर दी।

By Rajni 

Updated Date

गयाबिहार के गया जिले में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कैंप में सोते समय बीएमपी (बिहार मिलिट्री पुलिस) जवान को उसके ही साथी ने गोली मारकर हत्या कर दी। उसके शव को बीएमपी कैंप से लाकर मगध मेडिकल कॉलेज में रखकर अन्य साथी भाग गए।

पढ़ें :- बिहारः वंदेभारत की पहली रैक पहुंची पटना, महज 6 घंटे में पहुंच जाएंगे रांची  

मृतक जवान सोनू की ज्वाइनिंग 2022 सितंबर में हुई थी। उसने पटना में जवान के रूप में ज्वाइन किया था। डीएसपी खुर्शीद आलम पहुंचे हैं। मृतक के भाई मुकेश यादव का कहना है कि इस घटना की सूचना उसके ही एक सहयोगी ने दी।

आरोपी हुआ गिरफ्तार

उसने बताया कि सोनू अपने कमरे में सोया था। इसी दौरान केस नंबर 146 का जवान कमरे में एसएलआर के साथ आया और सोनू के पेट और सीने में गोली मार दी। सोनू जनवरी 2023 से बोधगया बीएमपी 3 में ट्रेनिंग कर रहा था। मगध मेडिकल थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार का कहना है कि गोली मारने वाले जवान 146 को बीएमपी के अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। मृतक छोटकी नवादा का रहने वाला था।

पढ़ें :- आगराः छप्पर के नीचे सो रही दो सगी बहनें जिंदा जलीं, मौत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com