Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. झारखंड
  3. देवघर में खतियानी जोहार यात्रा : CM हेमंत विपक्ष पर जमकर बरसे कहा- झारखंड के खिलाफ रची जा रही साजिश

देवघर में खतियानी जोहार यात्रा : CM हेमंत विपक्ष पर जमकर बरसे कहा- झारखंड के खिलाफ रची जा रही साजिश

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

देवघर के आरमित्रा प्लस टू स्कूल मैदान में आयोजित खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विपक्ष पर जमकर बरसे. उनके पूरे भाषण में विपक्ष निशाने पर रहा. उन्होंने कहा कि झारखंड के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है. विपक्ष के झांसे में कतई नहीं आएं. विपक्ष, जो झारखंड को बर्बाद करना चाहता है, हमलोग उससे लोहा लेने के लिए तैयार हैं.

पढ़ें :- उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में दिख रहा दिलचस्प मुकाबला: क्या बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस लगा पाएगी सेंध

झारखंड को उसका अधिकार मिल जाता, तो अग्रणी राज्य होता

उन्होंने कहा कि झारखंड का बकाया एक लाख 36 हजार करोड़ मिल जाता, तो 20 साल में झारखंड पिछड़ा नहीं अग्रणी राज्यों में गिना जाता. यहां के खनिज से देश चलता है. रेलवे को सर्वाधिक कमाई झारखंड से होती है. यहां के कोयला से दूसरे राज्य बिजली तैयार करते हैं, लेकिन हमारी बिजली काट दी जाती है. भाजपा शासित राज्यों में झारखंड से अधिक बिजली बिल बकाया है, लेकिन उनकी बिजली नहीं कटती. ऐसा ऐसा एग्रीमेंट पिछली सरकार ने किया है कि राज्य का हाथ बांध कर रख दिया है. आप इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बनने के चंद महीने में ही हमने कई नीतियां बनायी. उद्योग नीति की देश के जाने-माने उद्योगपतियों ने सराहना की है. कई बड़े निवेशक झारखंड में निवेश करने की इच्छा जता रहे हैं, लेकिन विपक्ष को यह पच नहीं रहा है. ये सीबीआई, ईडी, आईटी रेड का बवंडर खड़ा करके गलत संदेश दे रहे हैं. इससे निवेशकों में संशय हो गया है कि झारखंड में स्थिरता नहीं है.

उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार पहुंच रही है. सीएम भी जिले-जिले जाकर योजनाओं का जायजा ले रहे हैं. इससे बड़ी बात और क्या होगी. जरा उनसे पूछिये 20 सालों में उन लोगों ने क्या किया. एेसे लोगों से संभल कर रहियेगा, बड़े खतरनाक लोग हैं, आगे जाकर मारेगा. आज झारखंड की जो भी स्थिति दयनीय स्थिति है यह सब पूर्व की सरकार की बीमारी है. जो हम ठीक करेंगे.

पढ़ें :- राजस्थान के बाद पश्चिम बंगाल में सीएम भजनलाल शर्मा का जादु, रोड शो में उत्साहित दिखी जनसभा
Advertisement