Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. कोरोना के साथ जीना होगा, मरीज बढ़े तो उठाए जाएंगे जरूरी कदम : सिसोदिया

कोरोना के साथ जीना होगा, मरीज बढ़े तो उठाए जाएंगे जरूरी कदम : सिसोदिया

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

नई दिल्ली, 19 अप्रैल। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें कोरोना के साथ जीना सीखना होगा। सावधानी बरतते हुए आगे बढ़ना होगा। सिसोदिया ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी राजधानी में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। राज्य सरकार इस मुद्दे पर नजर बनाए हुए है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसलाः EVM से ही होंगे चुनाव, बैलेट से चुनाव कराने की मांग वाली याचिकाएं खारिज

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। अगर आने वाले दिनों में संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ तो जरूरी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए 20 अप्रैल को दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक होनी है। इस बैठक में विशेषज्ञों से कोरोना संक्रमण के मुद्दे पर बातचीत की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 501 नए मरीज सामने आए हैं। यहां कोरोना संक्रमण दर 7.72 फीसदी है। कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 1,729 पर पहुंच गई है।

Advertisement