Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. Corona Update : देश में एक बार फिर कोरोना का कहर

Corona Update : देश में एक बार फिर कोरोना का कहर

By Shahi 

Updated Date

देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर जारी है……स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो, बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1,805 नए मामले सामने आए हैं…. 24 घंटे में पॉजिटिविटी रेट 3.19 फीसदी रही…इस दौरान 6 मरीजों की मौत भी हो गई….

किस राज्य में कितने मामले ?

पढ़ें :- हरियाणाः सिरसा में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी की एडवाइजरी  

बीते 24 घंटे में देश के कई राज्यों में कोरोना का कहर पाया गया है….सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में पाया गया है…जहां कोरोना के 397 नये मामले सामने आए हैं…गुजरात में 303 नये मामले आए हैं… केरल में 299, कर्नाटक में 209 और राजधानी दिल्ली में 153 नए मामले सामने आए हैं…जबकी कुछ राज्यों में केरल, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ में कुछ मरीजों की मौत भी हुई है.

आखिर क्यों बढ़ा फिर से ?

2020 में आये कोरोना से बचने के लिए लोगों ने कई तरीके अपनाये. समय-समय पर हाथों को सैनटाईज किया करते थे, मास्क लगाया करते थे और कहीं भी आने-जाने से बचा करते थे. और साथ ही जगह-जगह पर कोरोना के टेस्ट भी हुआ करते थे…पर अब ना लोग सावधानी बरत रहे हैं. और ना ही कोरोना का टेस्ट पहले के मुताबिक किया जा रहा है. लेकिन कोरोना के बढ़ते हुए कहर को देखते हुए फिर से सावधानी बरतने की जरुरत है. आप बचाव के तरीकों को जितना अपनाएंगे, बीमारी से उतना दूर रहेंगे.

पढ़ें :- दिल्ली में केजरीवाल सरकार के दवा घोटाले के खिलाफ फूटा भाजपा का गुस्सा, ‘आप’ कार्यालय पर किया विशाल प्रदर्शन
Advertisement