Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. पल भर के लिए करोड़ों ने थाम ली सांसें ….धोनी को देखने के लिए JIO पर 2.2 करोड़ आए….

पल भर के लिए करोड़ों ने थाम ली सांसें ….धोनी को देखने के लिए JIO पर 2.2 करोड़ आए….

IPL के 16वें सीजन के मैच में लोग महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में बैटिंग के दौरन जियो सिनेमा पर 2.2 करोड़ लोग लाइव देख रहे थे..

By Rakesh 

Updated Date

धोनी की दीवानगी

पढ़ें :- T-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का महामुकाबला, दक्षिण अफ्रीका से भारत के मुकाबले पर जीत के लिए की गई प्रार्थना

क्रिकेट की दुनिया में धोनी बहुत फैन फॉलोइंग है…लोग धोनी के देखने के लिए पागल रहते हैं….एक बार फिर लोगों ने प्रूफ कर दिया कि धोनी जैसा कोई नहीं…..बुधवार को IPL के 16वें सीजन के मैच में लोग महेंद्र सिंह धोनी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आखिरी ओवर में बैटिंग के  दौरन जियो सिनेमा पर 2.2 करोड़ लोग लाइव देख रहे थे….इस मैच में लगभग पूरे समय ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखने वालों की संख्या 1 करोड़ से ऊपर रही….जैसे-जैसे मैच अंतिम ओवरों की ओर बढ़ता गया तो व्यूअर्स की संख्या भी बढ़ती गई….इससे जाहिर हो जाता है कि MS धोनी का जादू अभी भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है….

 

भारतीयों ने धाम ली सांसें

जियो सिनेमा ने व्यूअरशिप के इस रिकॉर्ड को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा कि एक पल के लिए 2.2 करोड़ भारतीयों ने सांसें धाम लीं…पुरानी यादें लौट आई…एक पल के लिए 20 मिलियन लोगों के लिए समय रुक गया…वहीं इससे पहले गुजरात और चेन्नई के बीच IPL के ओपनिंग मैच में जब धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे…तो स्टार स्पोर्ट्स पर व्यूअरशिप 5.6 करोड़ पर पहुंच गई थी…….उस समय चेन्नई को जीत के लिए 30 गेंदों में 63 रन की जरूरत थी धोनी और रवींद्र जडेजा ने बड़े-बड़े हिट्स लगाकर CSK को मैच में वापस ला दिया…..लेकिन टीम को जिता नहीं पाए….

पढ़ें :- Vijay HazareTrophy जीतने पर CM ने हरियाणा क्रिकेट टीम को दी बधाई

 

मीडिया नेटवर्क कर रहे ब्रॉडकास्ट

वहीं IPL के 16वें एडिशन को दो अलग-अलग मीडिया नेटवर्क ब्रॉडकास्ट कर रहे हैं…रिलायंस के जियो सिनेमा के पास डिजिटल और स्टाप स्पोर्ट्स के पास टेलीविजन के राइट हैं…जियो सिनेमा को पूरे सीजन में अपने प्लेटफॉर्म पर 52.3 करोड़ व्यूअर्स के आने की उम्मीद है…. उसने 500 से ज्यादा एडवर्टाइजर्स को भी अपने साथ जोड़ा है..

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com