मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईरानी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि सतेंद्र जैन देशभक्त हैं, उन पर गर्व होना चाहिए, उन्होंने दिल्ली को मोहल्ला क्लीनिक दिया, जिसे देखने दुनिया भर से लोग आए। सत्येंद्र जैन को पद्म विभूषण देना चाहिए, CBI पहले ही बरी कर चुकी है, ED भी करेगी।
Updated Date
नई दिल्ली, 01 जून। बीजेपी ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ मनी लांडरिंग मामले में ED की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कई सवाल उठाए हैं। वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को केजरीवाल पर सवालों की बौछार करते हुए पूछा कि क्या वो देश के गद्दार को पनाह दे रहे हैं।
मेरा पहला सवाल अरविंद केजरीवाल जी से ये है कि क्या वो इस बात को स्पष्ट कर सकते हैं कि सतेंद्र जैन ने 4 शैल कंपनियों को अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये की, 56 शैल कंपनियों के माध्यम से, हवाला ऑपरेटर्स के सहयोग से, 2010-16 तक मनी लॉन्ड्रिंग की या नहीं। pic.twitter.com/mtQiwO3r4I
— BJP (@BJP4India) June 1, 2022
सत्येन्द्र जैन को लेकर AAP और बीजेपी आमने-सामने
बुधवार को दिल्ली मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने केजरीवाल से सवाल करते हुए पूछा कि क्या वो देश के गद्दार को पनाह दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने ही कहा था कि भ्रष्टाचार करना देश के साथ गद्दारी करने जैसा है। ऐसे में केजरीवाल सत्येन्द्र जैन जैसे भ्रष्टाचारी को बचाकर क्या देश के गद्दार को शरण देने का काम नही कर रहे हैं। ईरानी ने कहा कि केजरीवाल ने बीते कल प्रेस कांफ्रेंस कर सत्येन्द्र जैन जैसे भ्रष्ट व्यक्ति को जनता के सामने क्लीन चिट देने की कोशिश की। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने मंत्री का बचाव करते हुए कहा कि सत्येन्द्र जैन के खिलाफ जो आरोप हैं वो सभी तथ्यों से कोसों दूर हैं। ईरानी ने सवाल किया कि आखिर केजरीवाल जज क्यों बन गए और जनता की अदालत में जैन को बरी क्यों कर रहे हैं?
ये कंपनियां वो अपनी धर्मपत्नी के साथ शेयर होल्डिंग के माध्यम से कंट्रोल करते हैं।
– श्रीमती @smritiirani
— BJP (@BJP4India) June 1, 2022
ईरानी के केजरीवाल से सवाल
केंद्रीय मंत्री ईरानी ने कहा कि वो केजरीवाल से सवाल करने के लिए विवश हैं और उनका पहला प्रश्न है कि क्या वो साफ कर सकते हैं कि सतेंद्र जैन ने 4 शैल कंपनियों को अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से 16.39 करोड़ रु. की, 56 शैल कंपनियों के माध्यम से हवाला ऑपरेटर्स के सहयोग से 2010-16 तक मनी लॉन्ड्रिंग की या नहीं?। ईरानी ने आगे पूछा कि केजरीवाल बताएं कि क्या ये सत्य है कि प्रिंसिपल कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स ने इस बात को कहा कि 16.39 करोड़ के कालेधन के सही मालिक स्वयं सतेन्द्र जैन हैं?। क्या ये सच है कि डिविजन बैंच दिल्ली हाईकोर्ट ने 2019 के अपने एक ऑर्डर में इस बात की पुष्टि की कि सतेंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग की है?। ये कंपनियां वो अपनी धर्मपत्नी के साथ शेयर होल्डिंग के माध्यम से कंट्रोल करते हैं। केजरीवाल जी क्या ये सच है कि सतेंद्र जैन शैल कंपनीज के मालिक हैं। शैल कंपनियों के नाम हैं इंडो मैटेलिक इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड, अकिंचन डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, प्रयास इन्फो सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, मंगलयतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड।
सतेंद्र जैन ने स्वयं स्वीकार किया कि 16.39 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग, हवाला कारोबार के माध्यम से की गई, केजरीवाल जी क्या ऐसा व्यक्ति आज भी आपकी सरकार का मंत्री बना रहना चाहिए।
– श्रीमती @smritiirani
— BJP (@BJP4India) June 1, 2022
जैन ने दिल्ली के कई इलाकों में 200 बीघा जमीन अपने नाम की- ईरानी
ईरानी ने आगे और सवाल करते हुए कहा कि केजरीवाल जी क्या ये सच है कि इस कालेधन के माध्यम से सतेन्द्र जैन ने दिल्ली के कई इलाकों में 200 बीघा जमीन अपने नाम की है। क्या ये भी सत्य है कि सतेंद्र जैन आज प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत चार्जशीट में मुख्य आरोपी हैं?। सतेंद्र जैन ने खुद स्वीकार किया कि 16.39 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग हवाला कारोबार के माध्यम से की गई। ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या ऐसा व्यक्ति आज भी केजरीवाल सरकार का मंत्री बना रहना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल से ये भी पूछा कि क्या ये सच है कि 16.39 करोड़ रुपये की मनी लांडरिंग की गई जो आय है, उस पर टैक्स लगाया जाए, ये प्रस्ताव खुद सतेंद्र जैन की कंपनियों का था।
ईरानी के आरोपों पर केजरीवाल का जवाब
तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईरानी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि सतेंद्र जैन देशभक्त हैं, उन पर गर्व होना चाहिए, उन्होंने दिल्ली को मोहल्ला क्लीनिक दिया, जिसे देखने दुनिया भर से लोग आए। सत्येंद्र जैन को पद्म विभूषण देना चाहिए, CBI पहले ही बरी कर चुकी है, ED भी करेगी।
BJP मंत्री Smriti Irani के झूठे आरोपों पर CM @ArvindKejriwal का पलटवार-
▪️@SatyendarJain देशभक्त हैं, उन पर गर्व होना चाहिए
▪️उन्होंने Delhi को Mohalla Clinic दिया जिसे देखने दुनिया भर से लोग आए
▪️सत्येंद्र जैन को पद्म विभूषण देना चाहिए
▪️CBI पहले ही बरी कर चुकी है, ED भी करेगी pic.twitter.com/82ZBhHKo4t— AAP (@AamAadmiParty) June 1, 2022
पढ़ें :- Delhi crime: शादी के दौरान DJ वालों से हुआ झगड़ा, कैटरिंग स्टाफ की प्लास्टिक ट्रे से की हत्या; 2 गिरफ्तार