Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके, पढ़ें पूरी खबर

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

देहरादून समेत उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र लैंसडाउन के पास बताया जा रहा है। भूकंप के झटके शाम 4.25 बजे महसूस किए गए। देवभूमि उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है।

पढ़ें :- उत्तराखंडः राष्ट्रपति मुर्मू 23 अप्रैल को दीक्षांत समारोह में बांटेंगीं उपाधि

वाडिया हिमालय भूविज्ञान संस्थान ने वर्ष 1968 से 2018 के बीच 426 भूकंप रिकार्ड किए। इनमें किन्नौर में वर्ष 1991 में आए 6.8, उत्तरकाशी के वर्ष 1991 के 6.4 व चमोली के वर्ष 1999 के 6.6 मैग्नीट्यूट के भूकंप का भी अध्ययन किया गया।

अध्ययन में पता चला कि 426 भूकंपों के रूप में इंडियन प्लेट के मूवमेंट करने से जमा हो रही ऊर्जा का तीन से पांच प्रतिशत हिस्सा ही बाहर निकल पा रहा है। ऐसे में हिमालयी क्षेत्र में आठ या इससे अधिक मैग्नीट्यूट के भूकंप की आशंका हमेशा बनी हुई है।

नेपाल में नौ नवंबर को आए 6.3 मैग्नीट्यूट के भूकंप के बाद इसी क्षेत्र शनिवार रात को 5.5 मैग्नीट्यूट का भूकंप रिकार्ड किया गया। वहीं, शनिवार शाम को पौड़ी में 3.5 मैग्नीट्यूट का भूकंप आया।

नेपाल में नौ नवंबर को आए 6.3 मैग्नीट्यूट के भूकंप के बाद इसी क्षेत्र शनिवार रात को 5.5 मैग्नीट्यूट का भूकंप रिकार्ड किया गया। वहीं, शनिवार शाम को पौड़ी में 3.5 मैग्नीट्यूट का भूकंप आया।

पढ़ें :- उत्तराखंडः गड़ी कैंट की जनता को सामुदायिक भवन की सौगात
Advertisement