Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. लाजपत राय मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें हुई राख

लाजपत राय मार्केट में लगी भीषण आग, कई दुकानें हुई राख

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

दिल्ली में लालकिला और चांदनी चौक के पास स्थित लाजपत राय मार्केट में आज सुबह तड़के भीषण आग लग गई। ये आग पहले एक दुकान में लगी, जिसके बाद ये फैल गई और आग की चपेट में कई दुकानें आ गई। जानकारी के अनुसार आग की भीषणता को देखते हुए फायर ब्रेगड की 13 गाड़ियों को बचाव कार्य में लगाया गया था। इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसलाः EVM से ही होंगे चुनाव, बैलेट से चुनाव कराने की मांग वाली याचिकाएं खारिज
दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, लाजपत राय मार्केट में अचानक एक दुकान में आग लग गई। आग भीषण थी और उसमें कई दुकानों को नुकसान हुआ है।
फिलहाल अभी जांच चल रही है और आग लगने के सही कारणों की पता लगाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार उन्हें सबुह 4:43 पर आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में  पुसिल बल तैनात कर दिया गया था। वहीं आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियां भी हादसे की जगह पर पहुंची और उन्होंने तेजी से बचाव कार्य शुरू कर दिया था।
Advertisement