Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. अहमदाबाद जा रही रोडवेज पर हमला कर लूट , सोने की चेन और 20 हजार रुपये लूटकर फरार

अहमदाबाद जा रही रोडवेज पर हमला कर लूट , सोने की चेन और 20 हजार रुपये लूटकर फरार

राजस्थान रोडवेज बस को बदमाशों ने बनाया निशाना . देर रात बांसवाड़ा से अहमदाबाद जा रही बस पर बदमाशों ने किया हमला , बदमाशों ने बस पर पत्थरों से किया हमला जिस दौरान उन्होनें एक सोने की चेन और 20 हजार रूपये लूट लिए . पुरानी रंजीश का बताया जा रहा है मामला . मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी .

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

बांसवाड़ा से अहमदाबाद जा रही राजस्थान रोडवेज की बस पर मंगलवार देर रात को पथराव कर लूट की वारदात हुई . यह वारदात शहर से 16 किलो मीटर दूर सदर थाना क्षेत्र के मलवासा गांव में रात 10 बजे हुई . रोडवेज बस में करीब 50 यात्री सवार थे. मालवासा पहुंचते ही 15-16 हथियारबंद बदमाशों ने गाड़ी पर पथराव किया और रास्ते में रोक दिया . इसके बाद बदमाश बस में चढ़े और चालक और परिचालक के साथ मारपीट की . बताया जा रहा है कि बदमाशों ने परिचालक से सोने की चेन और 20 हजार के करीब रुपए लूट लिए . यात्रियों से भी लूट की जानकारी मिली लेकिन कोई रिर्पोट दर्ज नहीं कराई गई है .

पढ़ें :- हनुमानगढ़ : बाल सुधार गृह से चार बच्चे हुए फरार, गार्ड की आंखों में मिर्ची डालकर हुए फरार

मामले कि सूचना मिलते ही सदन थाना पुलिस से सीआई दिलीप सिंह मौके पर पहु्ंचे . जहां कंडक्टर पंकज पाटीदार ने बताया कि बदमाशों ने बस को इशारा देकर रोका,ड्राइवर ने बस रोकी तो कुछ बदमाश अंदर चढ़ गए . जिसके बाद बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी.यात्रियों ने चिल्लाना शुरू कर बदमाशों का विरोध किया . जिसके बाद आरोपी भाग निकले.बस को छींच गांव में ले जाकर खड़ा कर दिया जिसके बाद पुलिस को सुचित किया गया .

पुरानी रंजीश के चलते कि गई लूट

सीआई दिलीप सिंह ने बताया कि मामला पुरानी रंजिश का सामने आ रहा है. इस बस में 4 दिन पहले कोई व्यक्ति अहमदाबाद गया था, जो यात्रियों के वीडियो बना रहा था. इस पर ड्राइवर कंडक्टर ने उसे टोका. इस पर बहस इतनी तेज हो गई कि हाथापाई पर उतर आए. इसी कारण युवक ने रात को बदले की भावना से दोस्तों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया. लूट की वारदात के दौरान परिचालक पंकज पाटीदार के साथ हाथापाई होने से उसको शरीर पर कई जख्म आने पर उसको महात्मा गांधी हॉस्पिटल में उपचार कराया गया .  इस दौरान सूचना मिलने पर परिचालक के परिजन और अन्य स्टॉफ भी हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली .

सोने की चेन और 20 हजार रूपये लूटे

पढ़ें :- राजस्थान: जल्द जारी होगा RBSE 5वीं, 8वीं का रिजल्ट

बताया जा रहा है कि बदमाशों ने परिचालक से सोने की चेन और 20 हजार के करीब रुपए लूट लिए. यात्रियों से भी लूट की जानकारी मिली लेकिन कोई रिर्पोट दर्ज नहीं कराई गई है . मामले की सूचना पर सदर थाना पुलिस से सीआई दिलीप सिंह मौके पर पहुंचे. बस को बाद में छींच गांव के जाया गया , जहां कंडक्टर पंकज पाटीदार ने बताया कि बदमाशों ने बस को इशारा देकर रोका, ड्राइवर ने बस रोकी तो कुछ बदमाश अंदर चढ़ गए  . इसके बाद मारपीट शुरू कर दी . यात्रियों ने भी चिल्लाना शुरू किया और बदमाशों का विरोध किया .  इसके बाद आरोपी भाग निकले . बस को छींच गांव में ले जाकर खड़ा कर दिया. पुलिस को सूचना दी .

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com