Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. पोतियों की शादी में दादा की जिंदा जलने से मौत, शादी की खुशियां मातम में बदल गई

पोतियों की शादी में दादा की जिंदा जलने से मौत, शादी की खुशियां मातम में बदल गई

राजस्थान के बूंदी में दर्दनाक हादसा हो गया . जहां बूंदी में नैनवा रोड पर स्थित शहनाई मैरिज गार्डन के सफारी टेंट में आज सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गई , जिसमें पोतियों की शादी से ठीक पहले उनके दादा की जिंदा जलने से मौत हो गई . इस घटना के बाद घर में कोहराम मच गया ,और शादी की खुशिया मातम में बदल गई . सुचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया , जिसके बाद पुलिस का कहना है कि आग एसी में शॉर्ट सर्किट लगने से हुई .

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

राजस्थान के बूंदी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है , जहां एक शादी समारोह के बीच सफारी टेंट में आग लगने से दुल्हनों के दादा की जलकर मौत हो गई . हादसे से शादी की खुशियां काफूर हो गईं और चारों ओर कोहराम मच गया . घटना बुधवार सुबह 6 बजे कि है . हादसे के दौरान बुजुर्ग टेंट में बने अस्थायी रूम में अन्य लोगों के साथ सो रहे थे . इसी बीच अचानक आग लग गई. आनन-फानन में अन्य लोग तो बाहर निकल गए, लेकिन 65 वर्षीय लाल मोहम्मद अंदर ही रह गए. ऐसे में आग की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई . सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह, एसडीएम दीपक मित्तल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे , घटना स्थल का जायजा लिया जा रहा है. वहीं एफएसल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं.

पढ़ें :- हनुमानगढ़ : बाल सुधार गृह से चार बच्चे हुए फरार, गार्ड की आंखों में मिर्ची डालकर हुए फरार

घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया , जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. दूसरी तरफ इस घटनाक्रम से शादी की खुशियां काफूर हो गई. दादा की मौत के बाद जिन दो लड़कियों की शादी होनी थी, उनके साथ ही परिवार के अन्य सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया .

 

2 शादियां होनी थीं

पढ़ें :- राजस्थान: जल्द जारी होगा RBSE 5वीं, 8वीं का रिजल्ट

पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि नैनवां रोड पर स्थित शहनाई मैरिज गार्डन में टोडारायसिंह निवासी 2 सगी बहनों की शादी होनी थी . परिवार वाले मंगलवार देर रात ही यहां पहुंच गए थे , जिनके ठहरने के लिए मैरिज गार्डन के कैंपस में ही कैंप जैसे टेंट लगाए गए थे . थके-हारे दुल्हन के परिवार वाले इसमें सो रहें थे . इसमें बुजुर्ग, बच्चों सहित तमाम महिलाएं भी थीं.

 

जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे

आग की सूचना पर नगर परिषद की फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई और कढ़ी  मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. नैनवा रोड स्थित शहनाई मेरीज गार्डन में आग लगने व एक बुजुर्ग के झुलसने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी दीपक मित्तल, पुलिस उपाधीक्षक अमर सिंह, कोतवाली थानाधिकारी तेजपाल सैनी मय जाप्ता, पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी फारूक़ हुसैन मौके पर पहुंचे , और हादसे की जानकारी ली , मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए ,  जानकारी के अनुसार ईद मोहम्मद  बूंदी आकर अपनी बेटियों की शादी करने आए थे , जिनकी बारात शिवपुरी और सवाई माधोपुर से आनी थी.

पढ़ें :- राजस्थान: बढ़ती गर्मी के चलते जयपुर में स्कूलों की छुट्टी, उदयपुर-कोटा संभाग में आज बारिश अर्लट

 

बूंदी में 4 दिन में दूसरी बड़ी घटना

गौरतलब है कि पिछले 4दिनों में बूंदी शहर में यह दूसरी घटना घटित हुई है, जब किसी मैरिज गार्डन में आग लगी हुई हो. जैतसागर रोड पर भी परशुराम वाटिका में भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ था. सूचना मिलने पर तब नगर परिषद की करीब 6 दमकल आग पर काबू पाया गया था , बताया जा रहा है कि परशुराम वाटिका में किसी निजी कंपनी का इवेंट कार्यक्रम था. कार्यक्रम में इवेंट कंपनी के कर्मचारी काम कर रहे थे तभी कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही कार्यक्रम में आग लग गई. परशुराम वाटिका में मौजूद संचालक संभाल पाते की देखते ही देखते आग भीषण रूप धारण करने लग गई. परशुराम वाटिका में बने बड़े हॉल में आग की बड़ी-बड़ी लपेट दिखाई देने लगी. आज इतनी भीषण हो गई की हॉल में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया .

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com