Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हरदोई : अनीस अंसारी की 18 करोड़ 41 लाख की सम्पत्ति कुर्क

हरदोई : अनीस अंसारी की 18 करोड़ 41 लाख की सम्पत्ति कुर्क

By Rajni 

Updated Date

हरदोई। यूपी में हरदोई जिला प्रशासन ने बरेली के अनीस अंसारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अनीस अंसारी के खिलाफ उ.प्र.गिरोहबंद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी 15 सम्पत्तियों को कुर्क कर लिया गया है।

पढ़ें :- अमेठी कोतवाली पुलिस के रात्रि गश्त की खुली पोल, चोरों ने घरवालों को बंधक बनाकर की लूट-पाट

कुर्की की कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था। कुर्क सम्पत्तियों की कीमत 18 करोड़ 41 लाख रुपये है। हरदोई डीएम एमपी सिंह के आदेश पर कार्रवाई की गई है। कुर्की की इस कार्रवाई के दौरान बिलग्राम सीओ सत्येन्द्र सिंह और एसएचओ साण्डी राजदेव मिश्रा की टीम के अलावा बरेली सदर और आंवला तहसील के तहसीलदार भी मौजूद रहे।

बरेली के क्यौना गंटिया शादीपुर थाना भमौरा निवासी अनीस अंसारी के खिलाफ की गई कार्रवाई के तहत 5 प्लाट,4 बाग़, 5 मकान, 6 दुकानें और एक दूध डेयरी के अलावा एक एक्सयूवी कार को कुर्क कर लिया गया है। अनीस अंसारी के खिलाफ बरेली के भमौरा थाने में 19 मामले दर्ज हैं। जबकि बरेली के ही थाना फतेहगंज पश्चिमी और हरदोई की बिलग्राम कोतवाली में एक-एक मामला दर्ज है।

Advertisement