Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP News: हरदोई में 60 फीसदी बॉडी पर काले बाल वाले बच्चे का जन्म, जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बीमारी से ग्रसित

UP News: हरदोई में 60 फीसदी बॉडी पर काले बाल वाले बच्चे का जन्म, जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बीमारी से ग्रसित

Strange Child Born in UP: उत्तर-प्रदेश के हरदोई से एक विचित्र बच्चे के जन्म की खबर सामने आई है,हरदोई के बावन सीएचसी पर एक महिला ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया है,बच्चे के शरीर पर 60 % हिस्से पर काले बाल और ब्लैकनेस है,बताया जा रहा है कि बच्चा जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बीमारी से ग्रसित है

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Hardoi News: उत्तर-प्रदेश के हरदोई से एक विचित्र बच्चे के जन्म की खबर सामने आई है,हरदोई के बावन सीएचसी पर एक महिला ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया है,बच्चे के शरीर पर 60 % हिस्से पर काले बाल और ब्लैकनेस है,बताया जा रहा है कि बच्चा जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बीमारी से ग्रसित है,इस मामले कि सूचना पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी कार्यक्रम की टीम ने सीएचसी अधीक्षक के नेतृत्व में इस बच्चे को चिन्हित कर के इलाज के लिए लखनऊ भेजने का फैसला किया है

पढ़ें :- UP News: मेरठ की बेटी तेजस्वी त्यागी एक साथ लिख सकती है दोनों हाथो से अलग-अलग दो भाषा

मंगलवार को बावन सीएचसी के अधीक्षक और एसीएमओ डॉ. पंकज मिश्रा ने बताया कि एक महिला प्रसव के लिए भर्ती हुई थी. डिलीवरी के बाद पैरामेडिकल स्टॉफ और परिजनों ने बच्चे कि पीठ से लेकर 60 परसेंट हिस्से पर ब्लैकनेस देखा, जिसे देखकर डॉक्टर और परिजन दोनों ही हैरान हो गए,अधीक्षक ने बताया कि 22 साल के करियर में उन्होंने ऐसा केस नहीं देखा.

इसकी मामले की जानकारी आरबीएसके टीम को दी गई. जिसके बाद एमओ डॉक्टर इकराम हुसैन ने बच्चे को चिन्हित किया और बताया कि बच्चे को जिएंट कंजेनिटल मेलानोसाइटिक नेवस नाम की बीमारी है. डॉक्टर इकराम हुसैन ने बताया कि जल्द ही बच्चे को बीमारी से रिकवर कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जन्माधर मस्सा के रूप में एक बड़ा दाग है. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. हालांकि बच्चे को देखने के लिए भीड़ लगी हुई है.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com