Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Jharkhand News : हजारीबाग में पुआल में आग लगने से 2 बच्चों की मौत, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं,

Jharkhand News : हजारीबाग में पुआल में आग लगने से 2 बच्चों की मौत, आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं,

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Hazaribagh news:झारखंड के हजारीबाग से एक दर्दनाक घटना सामने आई है,हजारीबाग में आग में झुलसने से चचेरे भाई-बहन की मौत हो गई,बहन महज 4 साल की थी, वहींं भाई की उम्र 3 साल बताई जा रही है,दोनों ही बच्चे हादसे के वक्त घर में अकेले खेल रहे थे तभी अचानक वहां रखे पुआल में आग लग गई,और दोनों बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई.

पढ़ें :- Jharkhand news: बोकारो में रूई और फोम की दुकान में लगी भीषण आग, स्टोर में रखे सामान जलकर हुए खाक

यह दर्दनाक घटना बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के चेचकप्पी पंचायत का है,इस आग लगने की सूचना मिलते ही घर के अन्य सदस्य भी हाट से आ चुके थे. आग बुझने के बाद वहां मौजूद लोग कमरे में दाखिल हुए और दोनों बच्चों को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.तालेवर सिंह की 4 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी और पिंटू सिंह का 3 वर्षीय पुत्र अभिसान कुमार की मौत से घर पर मातम पसरा हुआ है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. शॉर्ट सर्किट की आशंका जाहिर की जा रही है.

तालेवर सिंह व पिंटू सिंह आपस में सगे भाई है. दोनों भाई रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं. इन दिनों साक्षी की मां भी पति के पास गई हुई थी. स्थानीय मुखिया रीता देवी और मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मुखिया रीता देवी ने जिला प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है. इधर घटना की सूचना पर साक्षी के माता-पिता व अभिसान के पिता घर पहुंच चुके हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement