Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. झारखंड हाई कोर्ट ने 11 जिलों में शिक्षकों की नियुक्ति करने का दिया आदेश

झारखंड हाई कोर्ट ने 11 जिलों में शिक्षकों की नियुक्ति करने का दिया आदेश

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

झारखंड हाई कोर्ट ने आज शिक्षकों की भर्ती से जुड़े एक महत्वपूर्ण मामले पर अपना आदेश सुनाया है। झारखंड हाई कोर्ट में सोमवार को प्रदेश के 11 गैर-अनुसूचित जिलों में शिक्षकों की नियुक्ति मामले में सुनवाई हुई। हाई कोर्ट के जस्टिस डॉ एसएन पाठक की अदालत ने आठ सप्ताह में 11 जिलों में शिक्षकों की नियुक्ति करने का आदेश दिया है।

पढ़ें :- Jharkhand news: बोकारो में रूई और फोम की दुकान में लगी भीषण आग, स्टोर में रखे सामान जलकर हुए खाक

कोर्ट ने आगे कहा कि ने कहा कि जिनकी अनुशंसा की गई है, उनकी नियुक्ति जल्द करें तथा जिनका रिजल्ट अभी तक प्रकाशित नहीं हुआ है, उनका परिणाम जारी कर नियुक्ति की जाए। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में कोई भी याचिका लंबित नहीं है। इसलिए सरकार इनकी नियुक्ति पर यह कहकर रोक नहीं लगा सकती है कि इससे संबंधित याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

Advertisement