Booking.com

राज्य

  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 1 लाख का हवन कराने के बाद करौली आश्रम से बेटा हुआ लापता…..पिता भी अगले दिन हुए गायब…

1 लाख का हवन कराने के बाद करौली आश्रम से बेटा हुआ लापता…..पिता भी अगले दिन हुए गायब…

करौली आश्रम पर सवाल उठाया है...परिवार का कहना है कि अपने मानसिक रुप से कमजोर छोटे बेटे का इलाज कराने के लिए कारौली आश्रम आए थे....लेकिन आश्रम से परिवार का मुखिया और बीमार बेटा ही गायब हो गया....

By Shahi 

Updated Date

कारौली बाबा सुर्खियों में

पढ़ें :- फतेहपुर में ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षिका को कुचला, मौत

इन दिनों में देश में बाबाओं की खूब चर्चा हो रही है….बीते दिनों बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने जमकर सुर्खियों बटोरी….जिसको लेकर उन पर अंधविश्वास के आरोप लगे….वहीं अब इन दिनों यूपी के एक बाबा खूब वायरल हो रहे हैं….जिनका नाम संतोष सिंह भदौरिया है…लेकिन ये बाबा करौली शंकर के नाम से मशहूर हैं….बाबा करौली का आश्रम यूपी के कानपुर में हैं….बाबा दावा करते हैं कि वह ओम शिव कहकर बीमारियों को दूर कर देते हैं…इसी दावे पर नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने सवाल उठाए थे…जिस पर डॉक्टर का आरोप है कि बाबा के बाउंसरों ने उनकी पिटाई करवा दी….पिटाई के बाद डॉक्टर ने पुलिस में केस दर्ज कराया है……

 

परिवार ने डेढ़ लाख का कराया हवन

वहीं अब झारखंड से इलाज कराने आए एक परिवार ने करौली आश्रम पर सवाल उठाया है…परिवार का कहना है कि अपने मानसिक रुप से कमजोर छोटे बेटे का इलाज कराने के लिए कारौली आश्रम आए थे….लेकिन आश्रम से परिवार का मुखिया और बीमार बेटा ही गायब हो गया….परिवार का कहना है  कि करौली शंकर ने हवन पूजन कराने का सुझाव दिया…डेढ़ लाख रुपये का हवन कराने की बात आश्रम की ओर से कही गई…..25 जनवरी को परिवार की ओर से डेढ़ लाख खर्च कर हवन कराया गया….हवन के अगले दिन यानी 26 जनवरी को मानसिक रूप से कमजोर बेटा लापता हो गया….परिवार उसे ढूंढ ही रहा था कि 27 जनवरी को बेटे के पिता भी गायब हो गए…..

पढ़ें :- मैनपुरी से भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह ने किया नामांकन

 

थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट

लगभग 10 दिन बाद आश्रम से 150 किलोमीटर दूर एक गांव में मानिसक रूप से बीमार बेटा मिला…जिसे परिजन उसे वापस ले आए….लेकिन पिता का कोई अता-पता नहीं लग सका….इसके बाद परिवार ने 9 फरवरी को कानपुर के विधनू पुलिस थाने में पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी….दो महीने बाद भी पिता लापता हैं…लापता पिता की तहरीर देने के बाद भी विधनू पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था…लेकिन मामला बढ़ता देख कानपुर पुलिस जांच में जुट गई है…

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook, YouTube और Twitter पर फॉलो करे...
Booking.com
Booking.com
Booking.com
Booking.com