Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, छात्रों ने शुरू की मुहिम, गांधी प्रतिमा के सामने बैठे छात्र नेता

वाराणसी में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज, छात्रों ने शुरू की मुहिम, गांधी प्रतिमा के सामने बैठे छात्र नेता

By Rakesh 

Updated Date

वाराणसी। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इन दिनों छात्र राजनीति को लेकर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से महात्मा गांधी विद्यापीठ तक बैठकों का दौर जारी है।

पढ़ें :- पहले मतदान फिर शादीः जालौन में शादी की रस्में रोक दूल्हा-दुल्हन ने डाला वोट

बता दें कि फिलहाल उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में छात्रसंघ का चुनाव बंद है। जिसकी बहाली की मांग को लेकर तमाम छात्र नेताओं और पदाधिकारी सरकार के खिलाफ़ विरोध दर्ज करा रहे हैं। इसी बीच महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में छात्र नेताओं की बैठक हुई। जिसमें काफी छात्र शामिल रहे। बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि किस तरह से छात्रसंघ चुनाव की बहाली कराई जाए।

India Voice से बातचीत करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव देश की राजनीति का नर्सरी रहा है और सरकार उसी पर रोक लगा रही है। उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनावों की बहाली करवाई जाए। जिस प्रकार से BHU में छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों की तस्वीरें कूड़े में डाली गई थीं, वह भी काफ़ी निराशाजनक है।

Advertisement